Vision meaning in Hindi

Vision meaning in HindiVision meaning in Hindi

Vision meaning in Hindi

Introduction :

इस दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो हजार बार गिरने के बाद भी उठकर खड़े हो जाते हैं, बार बार असफल होने के बाद भी अपना हौसला नहीं खोते और अपना ध्येय पूरा करने के लिए डटें रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की कौनसी ऐसी चीज है जो बार बार गिरने के बाद भी उन्हें खड़ा होने की ताकत देती हैं ? किसी साधारण इंसान को महान बना देती है ? तो दोस्तों वो चीज है Vision ! The Power of Vision !  एक ऐसी शक्ति जो इंसान को कामयाब बना देती है। तो चलिए, ‘Vision meaning in Hindi’ इस आर्टिकल में जानते है की क्या है ये power और कैसे काम करती है।

दुनिया के सबसे powerful और influential लोगों में एक ही चीज common होती है और वो है Vision. इन लोगों को दूसरों से प्रेरणा की जरुरत नहीं होती वो खुद ही लाखों करोड़ों लोगों की प्रेरणा बनते हैं। किसी एक चीज के बारे में बहुत दूर की सोचना ये Vision आपकी जिंदगी की negativity को नष्ट करता है।

Meaning of Vision :

Vision meaning in Hindi
Vision meaning in Hindi

उद्देश्य के बिना कोई भी काम हम नहीं करते। खाना हम तब खाते हैं जब हमें जोरों की भूक लगती है। शिक्षा हम इसीलिए लेते हैं ताकि भविष्य में काम आ जाए। तो हर एक काम के पीछे कोई ना कोई प्रयोजन जरूर होता है।

Vision मतलब दूरदर्शिता, आपके जीवन का महान उद्देश्य। आप जो भी काम करना चाहे उसका विचार या फिर आप इसे ध्येय भी कह सकते हैं।

आपका जो अंतिम लक्ष्य है या आप जो परम ध्येय पाना चाहते हैं उसे हम Vision कह सकते हैं।

Vision को हम योग्य दिशा भी कह सकते हैं क्योंकि कई बार आपकी रफ़्तार मायने नहीं रखती अगर आप गलत दिशा में जा रहे हैं। इसीलिए सही दिशा होनी चाहिए। भले ही आप सही दिशा में धीमी गति से जा रहे हैं लेकिन ये तय है की आप अपनी मंझिल तक जरूर पहुंचेंगे।

दुनिया में जब आप निकलते हैं तो इस समाज में चल रही कौनसी गलत घटनाओं का आपको सबसे ज्यादा दुःख होता है और उसके बारे में आप कुछ करना चाहते हैं तो उस इच्छा को Vision कह सकते हैं,मतलब आपकी कोई भी strong wish जो दुनिया के लिए फायदेमंद हो।

जिस तरह कोई भी कलाकृति को वास्तव में लाने से पहले उसका blueprint या proper planning की जरुरत होती है उसी तरह जीवन में अगर कुछ अलग करना है तो हमारा Vision बहुत ही clear होना चाहिए।

ये Vision हमें ‘मैं कौन हूँ ? मैं इस दुनिया में क्यों आया हूँ ? मुझे ईश्वर ने क्यों बनाया है ? ईश्वर ने मुझपर कौनसी जिम्मेदारी दी है ? मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है ? मेरा इस समाज के प्रति क्या कर्तव्य है ?’ इन सारे सवालों का जवाब देता है। क्योंकि हम सब जानते हैं की ईश्वर ने सिर्फ जनसंख्या बढाने के लिए तो हमें जन्म नहीं दिया होगा। मरने से पहले ऐसा कुछ करना है जिससे ये दुनिया हमें मरने के बाद भी याद रखें !

The Power of Vision :

Vision meaning in Hindi
Vision meaning in Hindi

ये एक ऐसी शक्ति है जो इंसान को साधारण से असाधारण बना सकती है और इंसान को बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है, एक ऐसी चीज जो दुनिया में बदलाव ला सकती है। जिनके पास Vision की power है वो लोग अद्भुत होते हैं। सिर्फ Vision के होने से कोई भी साधारण इंसान दुनिया को बदल सकता है और इसकी हजारों कहानियाँ हमने सुनी हैं, देखी हैं और पढ़ी हैं।

९०% लोग इस जिंदगी में आते हैं, रोते रोते जिंदगी काटते हैं और इस जिंदगी से चले जाते हैं। ये लोग अपनी जिंदगी में वो नहीं कर पाते जो करना चाहते थे। अब जो १० % लोग हैं उन में से ६ या ७% लोग थोड़ा बहुत achieve करके satisfied हो जाते हैं और जो २ या ३ % लोग ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे पूरी दुनिया दंग रह जाती हैं और उन्हें मरने के बाद भी याद रखती है। उनके पास कोई जादुई चिराग नहीं होता लेकिन उससे भी बड़ी एक चीज होती है और वो है Vision.

आपके पास ज्ञान है, पैसा है, क्षमता है लेकिन किसी महान उद्देश्य के लिए उनका उपयोग नहीं हो रहा है तो ये सारी चीजें बेकार हैं और अगर आपके पास कुछ नहीं है और आपका Vision क्लियर है तो आप दुनिया को हिला सकते हैं।

Success Stories :
Vision meaning in Hindi
Vision meaning in Hindi

The Power of Vision क्या कर सकती है इससे संबंधित कुछ Success Stories अब हम देखेंगे। 

एक महिला का बच्चा बाहर खेल रहा था। उस बच्चे को एक ऐसे ट्रक ड्राइवर ने उड़ा दिया जो नशे में गाड़ी चला रहा था। माँ रोई, चिल्लाई लेकिन बाद में उस माँ ने सोचा की अब मेरा तो बच्चा मर गया लेकिन किसी दूसरी माँ का बच्चा मरना नहीं चाहिए। तो उस माँ ने सारे drunk drivers के विरुद्ध एक युद्ध छेड़ दिया। उस बच्चे की माँ को उस दिन उसका Vision मिल गया और उसने महिलाओं की एक ऐसी टीम बना दी जो इस तरह के drunk drivers को सबक सीखा सके।

सिंधुताई सपकाल जी को कौन नहीं जानता ! सारे अनाथों की माँ ऐसा उनको कहा जाता है। लेकिन उनको जब घर से बाहर निकाला गया तो उन्होंने स्मशान में २ -३ दिन गुजारे। एक दिन रास्ते में उन्हें कुछ बच्चे भिक मांगते हुए दिखाई दिए और उसी दिन उनका Vision clear हो गया की इन अनाथ बच्चों को आज से भिक नहीं माँगने दूंगी। और आज की घडी में हजारों अनाथ बच्चों की माँ बन चुकी हैं।

जब सारा देश स्वतंत्रता के लिए तड़प रहा था। उस वक़्त सभी क्रांतिकारियों को एक Vision मिला की देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराना है। इस परम ध्येय ने उन क्रान्तिकारियों में ऐसी ताकत भर दी की अंग्रेजों को हमारा भारत देश छोड़कर भागना पड़ा।

ये उद्देश्य, ये विज़न आपके जीवन को अर्थ प्रदान करता है, आपके सपनों को पर देता है। This is an ultimate power.

Vision meaning in Hindi
Vision meaning in Hindi

एक मांझी जो किसी गाँव का छोटा मोटा काम करता था उसकी पत्नी का डॉक्टरी इलाज ना मिलने के कारन देहांत हो गया क्योंकि अस्पताल पहुँचने के लिए एक बहुत बड़े पहाड़ को पार कर जाना पड़ता था। इस वजह से वो अस्पताल नहीं पहुँच पाए और उसकी पत्नी मर गयी। लेकिन उसी दिन उसने ठान लिया की मेरी तो पत्नी गुजर गयी लेकिन आज के बाद इस गाँव में कोई भी इलाज के बिना नहीं मरना चाहिए और उसने पहाड़ को अकेले तोडना शुरू किया और कई सालों बाद वहाँ से शहर जानेवाला रास्ता बना दिया गया।

आनंद कुमारजी जिनके ऊपर Super ३० ये फिल्म बनी है उनको पैसे ना होने के कारन शिक्षा नहीं मिली लेकिन उन्हें ये परम ध्येय मिल गया की मैं नहीं सिख पाया लेकिन मेरे जैसे गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहने चाहिए और उन्होंने बच्चों को मुफ्त में सीखाना शुरू कर दिया।

अरुणिमा सिन्हा के दोनों पैर जब कट गए तो समाज के लोग उसके बारे में भलाबुरा कहने लगे। अरुणिमा के दिल को चोंट तो पहुंची लेकिन उसी दिन अरुणिमा ने लक्ष्य तय किया की इन्हीं लोगों को एवेरेस्ट पर चढ़कर दिखाउंगी और artificial पैरों के साथ वो एवेरेस्ट चढ़ गयी और भारत का नाम रोशन कर गयी।

रॉन्डा बर्न जिनकी खुद की जिंदगी बदतर हो चुकी थी लेकिन क्या पता कहीं से उन्हें एक ऐसा सीक्रेट मिला जिसने उनकी जिंदगी कुछ इस तरह से बदल दी जिसपे वो खुद विश्वास नहीं कर पायी। और फिर उन्होंने देखा की दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं जो दुखी होकर जी रहे हैं। उनका दिल तड़प उठा और उसी वक़्त उनका Vision निश्चित हो गया। लाखों लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लाना ये लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया और आज लाखों नही तो करोड़ों लोगों की जिंदगी में उन्होंने आनंद भर दिया। रॉन्डा बर्न ने ऐसी किताबें लिखी जिन्होंने सारी दुनिया में Positivity फैला दी और आकर्षण के नियम से दुनिया को परिचित कराया। 

बिहार राज्य में रहनेवाले एक व्यक्ति ने गाँव की पानी की समस्या को सुलझाने का विज़न सामने रखा। बारिश का सारा पानी सिर्फ बह जाता है ये देखकर उसका दिल दुखी हो जाता था। उसने एक विचार किया की क्यों ना इस बारिश के पानी को गाँव के तालाब में लाया जाए ! और उसी दिन से उसने अकेले ही बारिश के पानी को गाँव के तालाब में लाने के लिए नहर खोदने का काम शुरू कर दिया। उसे इस काम को पूरा करने के लिए ३० साल लगें। अब बारिश का सारा पानी उस नहर से आकर तालाब में जमा होता है और पुरे साल भर पानी की कोई कमी नहीं होती है। 

ये सब कहानियाँ इसीलिए बताई जा रही हैं क्योंकि कोई भी लक्ष्य हमारे प्रयासों से बड़ा नहीं होता। हारता तो वो है जो कभी प्रयास ही नहीं करता, प्रयास करनेवाले की जीत पक्की होती है। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम पार नहीं कर सकते। हम सब हमारे लक्ष्य को पा सकते हैं लेकिन आपका लक्ष्य, आपका vision clear होना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं। हमें कौनसी केटेगरी में जाना है ये सिर्फ हमें ही तय करना है।

दोस्तों आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने भी अपने जीवन का परम लक्ष्य निर्धारित किया होगा। जितनी ऊर्जा नेगेटिव चीजों में हम लगाते हैं उतनीही ऊर्जा अगर हम अपने लक्ष्य के लिए लगाए तो जल्द ही हम भी कामयाब हो सकते हैं। 

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि हर किसी के सामने अपना अपना लक्ष्य हो। 

Thanks for Reading : Vision meaning in Hindi

Read More and Get Life’s Messages.

3 thoughts on “Vision meaning in Hindi

  • June 4, 2022 at 2:05 pm
    Permalink

    प्रयास करनेवाले की जीत पक्की
    होती है। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम पार नहीं कर सकते।
    यह बात सच मे मान गए धन्यवाद

    Reply
  • June 4, 2022 at 4:59 pm
    Permalink

    लक्ष्य के बिना जिंदगी ,याने मन के बिना शरीर…

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!