The Power Of Positive Thinking In Hindi 2021। सकारात्मक विचारों की शक्ति
The Power Of Positive Thinking
Introduction :
हम सब हमेशा सोचते है, या फिर हमारे मन में बहुत से सवाल आते हैं की मेरे ही साथ ऐसा क्यों होता है ? दुख मेरे ही पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ा है ? ईश्वर ने दुख देने के लिए मुझे ही क्यों चुना है ? मैंने ऐसा क्या गलत किया है जिसकी सजा मुझे मिल रही है ? मेरा ही नसीब क्यों ख़राब है ?
सवाल तो हमारे मन में बहुत आते हैं लेकिन हमने कभी इन सवालों का जवाब ढूँढने की कोशिश नहीं की है। परिस्थितियों पर रोने की हमें इतनी आदत पड़ गई है, उसमें हमारा इतना वक्त बर्बाद होता है कि अच्छे विचार करने के लिए, अच्छा जीवन जीने के लिए, खराब परिस्थितियों को बदलने के लिए हमारे पास वक्त ही नहीं है।
लेकिन आज इन परिस्थितियों को बदलने का मौका भी मिलेगा और मार्ग भी मिलेगा। इस मार्ग पर चलकर आप अपने दुख दूर कर सकते हैं और अपने साथ-साथ अपनों का भी जीवन सुख और आनंद से भर सकते हैं। और वो मार्ग है The Power Of Positive Thinking.
वो कहते हैं ना,
When We Are Beautiful, It’s God’s Gift To Us ,
And When We Live Our Life Beautiful, It’s Our Gift To God .
सुन्दर जीवन जीने के लिए सुन्दर विचारों की जरुरत है।
ईश्वर ने हमें बहुत ही सुंदर जीवन दिया है। सुख का आनंद लेने के लिए मनुष्य जन्म देकर धरती पर भेजा है। लेकिन हमने नकारात्मक विचार करके, नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करके हमारा जीवन दुखी किया है।
हमारे दुखों के लिए सिर्फ और सिर्फ हम, हमारे विचार और हमारे नकारात्मक शब्द जिम्मेदार हैं। लेकिन इसका मार्ग भी हमारे ही पास है और वह है The Power Of Positive Thinking.
Reality :
हमारे मन में हर रोज 60000 विचार आते हैं उनमें 60 से 70 % विचार नकारात्मक होते हैं। नकारात्मक विचार हमारे मन में सहज आते हैं लेकिन अच्छे विचार करने के लिए हमें बड़ा ही कष्ट लेना पड़ता है।
लेकिन जितनी अच्छी कल्पनाएँ आप अपने मन में लाएंगे, जितने अच्छे विचार मन में लाएंगे उतना ही बेहतर आपका जीवन बनेगा।आकर्षण का नियम यही बताता है कि आप अच्छी से अच्छी कल्पनाएँ कीजिए। जितनी अच्छी कल्पना आप करेंगे उतना ही बढ़िया आपका कल बनेगा।
एक छोटे से उदाहरण से आपको सकारात्मकता और नकारात्मकता इन दोनों में जो फर्क है वह ध्यान में आएगा। एक बड़ा सा जहाज जो महासागर में मजे से जा रहा होता है।
महासागर का पानी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता जब तक वह जहाज़ समुन्दर के पानी को अंदर नहीं आने देता। लेकिन जब एक छोटे से छिद्र से पानी आना शुरू हो जाता है तो इतना बड़ा जहाज भी पानी में डूब जाता है। उसी तरह ही मनुष्य का जीवन है।
मनुष्य जब तक नकारात्मक विचार अपने मस्तिष्क के अंदर नहीं लेता तब तक वह इस जहाँ में जहाज के जैसे मजे में जी रहा होता है लेकिन जिस दिन उसके दिमाग में नकारात्मक विचार आते हैं उसी दिन से ही मनुष्य जहाज की तरह डुबने लगता है।
इसीलिए हमें हमारे नकारात्मक विचारों पर काबू पाना चाहिए और सकारात्मक विचारों के साथ हमारा जीवन जीना चाहिए।
The Power Of Positive Thinking से हमें ये ५ LESSONS मिलते हैं।
1. विचारों का वर्गीकरण :
Positive Thinking हमें हमारे दिमाग में आने वाले विचारों का वर्गीकरण करना सिखाती है। अच्छे विचार कौन से और हमें नुकसान पहुँचाने वाले विचार कौन से यह वर्गीकरण हमें रोज करना है। जब हमें अच्छे और बुरे विचारों का फर्क समझ आएगा तभी हमारे जीवन में बदलाव आएगा।
2. नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण :
Positive Thinking हमें विचारों का वर्गीकरण करने के बाद हमारे मन में आने वाले नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखना सिखाती है। क्योंकि यह विचार हमारे जीवन में बहुत ही नुकसान कर सकते हैं।
3. सकारात्मक कल्पना :
कभी भी अपने जीवन की बुरी कल्पनाएँ ना करें। The Power of Positive Thinking हमे अपने जीवन की सकारात्मक कल्पना करना सिखाती है। जब भी गलत विचार या कल्पनाएँ हमारे मन में आए तो जितनी जल्दी हो सके उन कल्पनाओं को हमें बदलना है और अच्छे विचार मन में लाने हैं।
क्योंकि गलत विचार जब हम ब्रह्मांड में छोड़ते हैं तो ब्रह्मांड की शक्तियां उन्हीं विचारों पर काम करना शुरू कर देती हैं। वह शक्तियाँ अच्छे और बुरे का फर्क नहीं समझती।
आपके विचारों पर काम करना यही उनका काम होता है और अपने ही गलत विचारों का परिणाम हम अपने जीवन में देखते हैं।
इसलिए कभी भी गलत विचार मन में आए तो हमें ध्यान रखना है की गलत विचार के बाद एक अच्छा विचार जरूर करे। उस अच्छे विचार को ब्रह्मांड में छोड़ दें। क्योंकि ब्रह्मांड आपकी हर एक विचार को प्रतिक्रिया देता है।
ब्रह्मांड आपके लिए काम करता है, आपके विचारों पर काम करता है। इसीलिए गलत विचार के साथ अपना विचार खत्म ना करें उसके बाद एक अच्छा विचार जरूर करें।
A Man is what he thinks about all day long .
4. सकारात्मक शब्दों का उपयोग :
The Power of Positive Thinking हमें सकारात्मक शब्दों का उपयोग करना सिखाती है। हमें सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक शब्दों का ही उपयोग करना है।
क्योंकि यही शब्द आपका कल बनने वाले हैं। जो लोग नकारात्मक शब्दों का उपयोग करते हैं उनसे हमें दूर रहना है। अपना दिन Positivity से शुरू होना चाहिए और Positivity से ही दिन की समाप्ति होनी चाहिए। दिन भर कितनी भी नकारात्मक परिस्थितियाँ आए फिर भी Positivity को नहीं छोड़ना है।
अगर कोई पूछे, कैसे हो ?, क्या चल रहा है ?, कैसे चल रहा है ?, काम कैसे चल रहा है ? तो हमें एक आदतसी हो गयी है हालातों पे रोने की। हम अपने हालातों पे रोते रहते हैं। हम कहते हैं, “पूछो मत कैसे चल रहा है। जैसे तैसे जिंदगी काँट रहा हूँ।” लेकिन आज के बाद हम कैसे React करेंगे ?
बहुत बढ़िया, मस्त, मजे में, Fantastic, Great, Delightful, Overjoyed, Happy, Terrific, Excellent, First class, जबरदस्त, बहुत खूब, etc.
और इस Responses के बाद जादू देखिये। आप जिसको भी बताएँगे की आपका जीवन एकदम बढ़िया चल रहा है उन सब लोगों की एनर्जी “आपका बढ़िया चल रहा है” बात इस पर केंद्रित होगी। और ये सन्देश इन सब लोगों की तरफ से ब्रम्हांड में जायेगा और ब्रम्हांड की शक्तियों का काम शुरू हो जायेगा आपका जीवन बढ़िया बनाने में।
5.कृतज्ञता :
सकारात्मक सोच हमें कृतज्ञ रहना सिखाती है। हमें हर रोज इस सुंदर जीवन के लिए कृतज्ञ रहना है। साथ ही साथ ईश्वर पे श्रद्धा रखनी है। सिर्फ एक विचार हमें करना है, ईश्वर और ब्रह्मांड की शक्तियाँ हमारे साथ हैं। जब हम सकारात्मकता से सोचते हैं तो हम सिर्फ कृतज्ञ ही होते हैं। हम हमारे जीवन की कमियों को भूलकर ईश्वर से मिले वरदानों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं।
परिस्थितियाँ कितनी भी ख़राब आ जाएँ, उन ख़राब परिस्थितियों में भी हमें कृतज्ञ ही रहना है। क्योंकि इन परिस्थितियों से जीतने की शक्ति तो ईश्वर ने ही दी है। हमारा साथ देनेवाले लोग भी ईश्वर की कृपा से ही हमारी जिंदगी में शामिल हुए हैं। और एक बात हमेशा याद रखनी है ,
“If God With Us ,Who Can Be Against Us”
If you think Positively ,
Sound becomes Music ,
Movement becomes Dance ,
Smile becomes Laughter ,
Mind becomes Meditation
And Life Becomes a Celebration …………
ये आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि हम सबमें positivity आ जाये और सबको एक ख़ुशहाल जिंदगी मिलें।
Thank you for reading –The Power Of Positive Thinking.
Very nice
Good luck for the next journey.
Thank You .
Priti very nice thought.
I want another thinking more and more.
So keep it up, my friend.
Thank You .
Very good writing Preeti
Thank You .
Great
Thank You .
हा लेख खरोखरच उल्लेखनीय असून सद्यस्थितीतील मनुष्याच्या वास्तविक स्थितीचे दर्शन घडवणारा आहे.
मनापासून धन्यवाद
*मन के हारे हार है,मन के जिते जित*
Great