The Miracles Of Positive Thinking In Hindi
The Miracles Of Positive Thinking
Introduction :
अब तक हम सब लोगों ने सिर्फ जादूगर के जादू का ही अनुभव लिया है। बचपन से लेकर आज तक हम सिर्फ जादू को मनोरंजन की नजरों से देखते आ रहे हैं।
लेकिन अगर ये जादू आपके जीवन में होना शुरू हो जाए तो ?अगर इस जादुई दुनिया काअनुभव आप ले सके तो ? जब हम Positive Thinking शुरू करते हैं तो इस जादुई दुनिया का अनुभव लेते हैं।वो कैसे ? ये हम The Miracles Of Positive Thinking इस Article में देखेंगे और सीखेंगे भी।
ये जानना बहुत जरुरी है।
जब तक हम विचारों पर नियंत्रण नहीं रखते ,जब तक हम अपने विचारों में बदलाव नहीं लाते तब तक हम सिर्फ जिंदगी काँट रहे होते हैं लेकिन Positive Thinking के बाद हम जिंदगी काँटते नहीं तो जिंदगी जीना शुरू कर देते है क्योंकि जिंदगी जीनी है ये हमें सकारात्मक विचारों को अपनाने से ही पता चलता है।
परिस्थितियाँ ,लोगों के विचार ,उनके स्वाभाव ,आसपास घटनेवाली घटनाएँ हमारे control में नहीं होती लेकिन हमारे विचार ,हमारा स्वाभाव ,हमारी परिस्थितियाँ ,हमारे जीवन में घटनेवाली घटनाएँ हमारे control में होती हैं।
जो हमारे control में नहीं है उन चीजों पर ऊर्जा लगाएँगे तो वो ऊर्जा व्यर्थ जायेगी और जो हमारे control में है उन चीजों पर ऊर्जा लगाएँगे तो जिंदगी बदल जायेगी।
एक बात तो पक्की है की जिन चीजों पे आप अधिक ऊर्जा लगाएँगे वही चीजें आपके सामने ये प्रकृति लाकर खड़ा कर देगी। तो जो भी आपको चाहिए उस पर ऊर्जा लगाना जरुरी है।
अब सोचिये की एक लम्बा सा रास्ता है। जिस रास्ते के एक तरफ सुन्दर सुन्दर फूलों के पेड़ है ,जिनको बहुत ही खूबसूरत फूल लगे हैं। फूलों को देखकर आने जानेवाले लोगों को प्रसन्नता महसूस होती है।
और उसी रास्ते के दूसरी तरफ सारे गाँव का कूड़ाकचरा फेंका है। तो अगर हमें कचरा फेंकना है तो हम दूसरी तरफ ही फेकेंगे।इसका मतलब कचरा कचरे को ही attract करता है।
यही उदाहरण हमारे विचारों से Perfectly match करता है। Positive विचार और ज्यादा Positive विचारों को attract करते हैं और Negative विचार और ज्यादा Negative विचारों को attract करते हैं।
और इस उदाहारण से हम जान गए है की Positive Thinking का हमारे जीवन में कितना महत्व है।
Positive Thinking की वजह से हमारे जीवन में होनेवाले Miracles कौन से है ये अब देखते हैं।
ये जिंदगी मेरी है ,मुझे मेरी जिंदगी से प्यार है ,मुझे ये जिंदगी पूरे आनंद के साथ जीनी है ये हमें पता चलता है। विचारों में बदलाव आने से ख़राब परिस्थितियों में भी हम कुछ अच्छा ढूँढते हैं।
हमारी मानसिक और शारीरिक स्थिति में सुधार आता है। हमारा मन प्रसन्न रहता है।हमारी प्रतिकारशक्ति बढ़ती है।
Stress Management हम खुद करते है। अपने Problems कैसे solve करने है ये हम अच्छी तरह जान जाते है।जीवन में कोई ताणतणाव है तो वो कम हो जाता है या नष्ट हो जाता है।
किसी भी कार्य में हम Risk ले सकते है।Challenges accept करते हैं।
हम जो चाहते हैं वो हमें मिलता है क्योंकि सकारात्मक सोच हमारा खुद पर विश्वास बढाती है।
हम बहुत ही कम समय में सफलता हासिल कर सकते है।
लोग हमारे विचारों की तरफ आकर्षित होते हैं।
जब हम Positive होते है तो हम दूसरों के जीवन में भी Positivity लाते है,उनका जीवन ख़ुशी से भर देते है।
हमारे सामने बहुत सारी Opportunities आती है और हम उनका स्वीकार करते हैं।
हमारे Relations में सुंदरता आती है। एक दूसरे के प्रति प्यार बढ़ता है। क्योंकि जब हम Negative होते है तो हर एक की खामियाँ निकलने में ही ज्यादातर वक़्त गुजर जाता है लेकिन Positivity हमें दूसरों के गुणों को देखना सिखाती है।
हम अच्छी चीजों के बारे में चर्चा करते है ,Opportunities के बारे में बोलते है ,Success की सोच रखते हैं।
सारे डरों से छुटकारा पाते हैं।Positive Thinking की मदद से सारे डरों को हम मात दे सकते है।
जीने का उद्देश्य तय करते हैं।Positive Thinking से जीवन का अर्थ हमें समझता है।
हमारा मन और शरीर प्रसन्न होने के कारण हमारी आयु बढ़ती हैं।
हमारा Attitude Positive होता है और हम जिन जिन लोगों से मिलते है उनको भी अपने Positive aura से प्रभावित करते है।Your positive energy introduces you before you even speak.
हमारी निर्णय क्षमता बढती है।
हम हर पल Supportive ,Helpful ,Gratefulऔर Active रहते हैं।
हमें हमारी क्षमताओं पर विश्वास होता है और हम तो Unstoppable होते हैं ।
Positive Thinking को जब हम अपनाते हैं तो हमारा मन कृतज्ञता से भरा ही रहता है।
Once you change your negative thoughts with positive ones ,Miracle starts happening.
- Thanks For Reading : The Miracles Of Positive Thinking .
- Also Read :
- The Power Of Positive Thinking
- Positive Thinking In Hindi
- How To Be Positive Everyday