Positive Affirmations in Hindi
Positive Affirmations in Hindi
![Positive affirmations](https://www.lifemsgs.com/wp-content/uploads/2022/05/hands-gc8d1e8188_1280.jpg)
Introduction :
Affirmations मतलब सिर्फ वाक्य नहीं होते। ये तो ब्रह्माण्ड के लिए एक सन्देश होता है और उसी सन्देश को सुनकर ब्रह्माण्ड आपको वो सब कुछ देता है जिसकी आपने अपेक्षा की है। Positive Affirmations जिंदगी को बदलने का सबसे आसान तरीका है। इसका practice आप कही पर भी कर सकते हैं। कुछ थोड़े ही ऐसे लोग होते हैं जो अपने जीवन को बदलने का प्रयास करते है और ऐसा कुछ करते हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता होता है। और बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं जो हररोज जिंदगी का रोना रोते हैं, कम्प्लेंट्स करते रहते हैं।
Positive affirmations :
मेरी जिंदगी ईश्वर से मिला सबसे खूबसूरत तोहफा है।
मैं बहुत खुश हूँ और मैं खुद से बहुत प्यार करता / करती हूँ।
मेरा ह्रदय कृतज्ञता की भावना से भरा हुआ है।
मेरी जिंदगी में जो भी है वो सब ईश्वर की कृपा से मिला है।
मैं हरदिन मेरी लाइफ एन्जॉय करता / करती हूँ।
मेरी जिंदगी सकारात्मक चीजों से भरी है।
ये ब्रह्माण्ड मेरी समस्याओं को क्षणों में सुलझा रहा है।
मैं सकारात्मक घटनाओं को आकर्षित करता / करती हूँ।
मैं एक शांततापूर्ण जीवन का मालिक हूँ।
मुझे मेरी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है।
मैं हर पल खुद को प्रेरित करता / करती हूँ।
मैं खुद अपने जीवन का रचनाकार हूँ।
मैं हमेशा Positive energy को radiate करता / करती हूँ।
बहुत सारी उपलब्धियाँ मेरे पास सहजता से आती हैं।
मैं हमेशा ऊर्जा से भरा रहता / रहती हूँ।
मैं सुन्दर हूँ और मेरा जीवन सुंदरता से भरा हुआ है।
मैं खुद के बारे में हमेशा अच्छा विचार करता / करती हूँ।
मैं जो सोचता / सोचती हूँ वो मैं कर सकता / सकती हूँ।
मेरा शरीर और मन स्वस्थ है।
मेरा जीवन खुशियों से भरा हुआ है।
मेरे लिए हर हाल में पॉजिटिव रहना आसान है।
मैं अपनी जिंदगी की पूरी जिमेदारी लेता / लेती हूँ।
मैं इस दुनिया में बदलाव लाने के काबिल हूँ।
मैं अपने काम से बहुत प्यार करता / करती हूँ।
मैं ऊर्जा का स्त्रोत हूँ।
मैं सफल और सकारात्मक लोगों से दोस्ती करता / करती हूँ।
मेरे सारे रिश्तें खूबसूरत हैं।
मैं अच्छे लोगों से जुड़ा हुआ / जुडी हुई हूँ।
ईश्वर ने मुझे बहुत सारी क्षमताओं का वरदान दिया है।
मैं पैसों का चुम्बक हूँ।
मैं अच्छी सेहत का अनुभव ले रहा / रही हूँ।
मेरा जीवन समृद्ध है।
मैं हररोज प्यार, ख़ुशी और सफलता से भरे जीवन का स्वागत करता / करती हूँ।
मैं सही निर्णय लेने के काबिल हूँ।
मैं हररोज बेहतर बनता / बनती जा रहा / रही हूँ।
मैं अपनी भावनाओं की कदर करता / करती हूँ।
मैं अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करता / करती हूँ।
मैं इस दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा / रही हूँ।
मेरे पास हमेशा जरुरत से ज्यादा पैसा रहता है।
पैसा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
मैं हमेशा सकारात्मक परिणामों की उम्मीद करता हूँ।
मैं जिस भी चीज को पाना चाहता हूँ वो पा सकता / सकती हूँ।
![Positive affirmations](https://www.lifemsgs.com/wp-content/uploads/2022/05/sunset-g8efc4c1fe_1280.jpg)
मैं अपनी प्रतिभा का उपयोग सफलता के लिए करता / करती हूँ।
मेरे पास हर समस्या का समाधान है।
मेरा दिमाग सकारात्मक विचारों से भरा हुआ है।
ब्रह्माण्ड की शक्तियों पर मेरा पूरा विश्वास है और ये शक्तियाँ हमेशा मेरे साथ रहती हैं।
मैं हर परिस्थिति में अच्छे और बेहतर रिश्तें बनाने का हुनर जानता / जानती हूँ।
मैं जीवन की सारी जिम्मेदारियाँ अच्छे से निभाता हूँ।
मैं इस सुन्दर और समृद्ध जीवन के लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
![Positive affirmations](https://www.lifemsgs.com/wp-content/uploads/2022/05/worship-g894f94128_1280.jpg)
दोस्तों इन affirmations में आपका जीवन बदलने की ताकत है। अगर आप इन्हें हररोज दोहराते हैं तो आपके जीवन को सुख और समृद्धि से भर देने की शक्ति इन affirmations में है।
आशा है, ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि हम सबका जीवन का सुखी और समृद्ध हो।
Thanks for reading : Positive Affirmations in Hindi
Stay connected with the universe and everything else is yours