Personality Development In Hindi। How to Develop Your Personality
Personality Development In Hindi। How to Develop Your Personality
Introduction :
Personality एक ऐसी विशेषता है जो हमें दूसरों से अलग बनाती है। और Personality development मतलब खुद के अंदर कोई ऐसी विशेषताओं को विकसित करना जो हमें एक खुशहाल और सफल जिंदगी दे सकती है, जो हमें unique बना सकती हैं। लेकिन वो qualities कौनसी हैं, उन्हें कैसे develop करना है ये हम ‘Personality Development In Hindi। How to Develop Your Personality’ इस आर्टिकल में सीखेंगे।
Personality तो सब बदलना चाहते है लेकिन कैसे ये हम नहीं जानते। अगर आप इस ग़लतफ़हमी में हैं की आप सुन्दर दीखते हैं तो आपकी personality बहुत अच्छी है तो आप गलत है। क्योंकि सिर्फ external appearance से personality नहीं define की जाती। हम सब बाहरी बदलाव के पीछे पड़े हैं लेकिन ये बदलाव अंदर से बाहर की तरफ होना चाहिए। पहले अपनी क्षमताओं का विकास करना है और फिर external appearance की तरफ जाना है।
कुछ लोग सिर्फ खूबसूरत दीखते हैं लेकिन उनमें वो क्षमताएँ नहीं होती जो दूसरों पर प्रभाव डाल सके। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिखने में इतने अच्छे नहीं होते लेकिन जब वो बात करने लगें तो उन्हें सुननेवाले लोग surprised और stunned ही रह जाते हैं। और कुछ लोग दीखते भी अच्छे हैं और अपने विचारों से भी influence create करते हैं।
Personality develop करने के लिए हम हमारी क्षमताओं को और बढ़ावा दे सकते हैं, खुद में बदलाव ला सकते हैं, विचारों में परिवर्तन ला सकते हैं, निर्णयक्षमता बढ़ा सकते हैं, अपनी भाषा से लोगों पर प्रभाव डाल सकते हैं, कुछ बड़ा कर सकते हैं। क्योंकि आप कैसे दीखते हैं ये important नहीं है। आप ईश्वर की निर्मिति हैं इसीलिए अपने आप को बदसूरत कहने का हक़ आपको बिलकुल नहीं हैं।
आप ईश्वर का best creation हैं तो खुद को कम समझकर आप ईश्वर की कलाकृति का अपमान करते हैं। इसीलिए बाहरी दिखावे पर ज्यादा ध्यान ना दें। External appearance important है लेकिन सिर्फ उसीके पीछे पड़े रहना गलत बात है।
Personality Development ये एक ऐसी process है जिससे हमारे जीवन में transformation आता है और हमारे विचार negative से positive में shift होते हैं। दोस्तों अगर हमें अपनी life जबरदस्त तरीके से जीनी है तो सबसे पहले खुद में बदलाव करना यही पहला कदम होगा।
What is Personality :
Personality मतलब आपका self confidence and discipline.
Personality मतलब आपका विचार करने का तरीका।
Personality मतलब आपकी निर्णय लेने की क्षमता।
Personality मतलब आपका behavior towards yourself and others.
Personality मतलब आप जिस क्षमता से समस्या का समाधान ढूँढ़ते हैं।
Personality मतलब आप किस तरह से बोलते हैं, आपके हावभाव, आपका दिखना। In short, Personality means external appearance and mental strength. It is a brand image of an individual.
लेकिन होता क्या है की बहुत सारे लोग सिर्फ बाहरी दिखावे पर ही ज्यादा ध्यान दे रहें हैं। External appearance जरुरी है क्योंकि आपका first impression तो उसी से ही पड़नेवाला है लेकिन दूसरे ही पल में सामनेवाला disappoint ना हो जाये इसीलिए हमें पहले internal personality development पर ज्यादा ध्यान देना है।
सुन्दर दिखना जरुरी है या फिर सुन्दर होना जरुरी है ये विचार ही हमें जीवन में proper direction दे सकता है।
Types of Personality : Personality के दो प्रकार हैं।
Internal Personality :
हम दूसरों के बारे में किस तरह विचार करते हैं, हम किसीको judge करते हैं या उनसे कुछ सिखने का प्रयास करते हैं, हम rudely react करते हैं या positive response देते हैं, हमारा ज्यादा ध्यान entertainment पर है या knowledge बढ़ाने पर है, हमारी सोच बड़ी है या हम limited सोचते हैं, हम confident है या नहीं हैं, हम किताबें पढ़ते हैं या TV देखना हमें ज्यादा पसंद है, अपने निर्णय खुद लेते हैं या निर्णय लेने के लिए दूसरों पर depend रहते हैं,आप disciplined है या आपने जीवन में कुछ खास planning नहीं किया है, आप satisfied हैं या बात बात पर complain करते हैं ये सारी बातें हमारी Internal Personality से related हैं।
आप दिखने में कितने भी सुन्दर क्यों ना हो लेकिन आपके पास ये Internal Personality से जुडी qualities नहीं होंगी तो आप प्रभावशाली नहीं बन सकते। इसीलिए सबसे पहले Internal Personality develop करनी है।
External Personality :
आपके कपडे, आपके बोलने का तरीका, आपके हावभाव, आपने क्या पहना है, किस तरह से पहना है, आपने किस तरह की accessories का उपयोग किया है, आप अलग अलग जगहों पर किस तरह के etiquettes follow करते हैं, आपका communication, group discussion, presentation skill, language skill ये सब चीजें External Personality में आती हैं।
How to Develop your Personality :
Improve your decision power :
हमारी जिंदगी छोटे छोटे decisions पे ही चलती है। सुबह से लेकर रात को सोने तक हम बहुत सारे छोटे-बड़े decisions लेते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं की हम decision नहीं ले पाते और लोगों की सलाह लेते हैं। और हर एक व्यक्ति उसके अनुभवों के हिसाब से ही सलाह देता है।
सबसे सलाह लेके फिर हमें confusion होता है की कौनसा निर्णय लें। किसीको आपकी परिस्थिति बिलकुल आसान लगेगी तो किसीको बहुत ही मुश्किल लगेगी। तो इसीलिए आपके जीवन के decisions आपको ही लेने होंगे। Decisions गलत साबित हुए तो आपको experiences मिलेंगे जिनसे आप बहुत कुछ सिख सकते हैं और अगर decisions सही साबित हुए तो आप सफल होंगे।
Develop risk taking quality :
Comfort zone आपको वो सब कुछ नहीं दे सकता जो आप पाना चाहते हैं। A comfort zone is a beautiful place but nothing ever grows there. सफल होने के लिए या अपनी personality को निखारने के लिए आपको कई risks लेनी पड़ेंगी।
वैसे तो जीवन में risks लेकर ही आगे बढ़ा जा सकता है, वो risks हम लेते हैं और आगे बढ़ते हैं। Risks तो लेनी ही पड़ेंगी। आसान चीजें करने में क्या मजा ?
Develop your sense of humor :
जिंदगी हसते खेलते बितानी है दोस्तों। कितनी भी बड़ी मुसिबत आये हमें खुद का नियंत्रण नहीं खोना है। जब आप खुश रहेंगे तो ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपकी productivity बढ़ेगी, आपकी ऊर्जा बढ़ेगी। Sense of humor को develop करने से आप tension free रह सकते हैं।
Boost your self-esteem :
खुद के बारे में हमारे मन में जो हीन भावना है उसे पहले ख़त्म करना है। कई लोग खुद को छोटा समझते है और छोटे ही रह जाते हैं। छोटी सोच आपको उतनाही देगी जीतना आप सोचते हैं। कमियाँ तो हर एक में होंगी लेकिन उन पर रोने से अच्छा है उन्हें सुधारने के किये कुछ actions लें।
स्वाभिमान से जियें। खुद के बारे में बड़ा सोचें। खुद की क्षमताओं पर विश्वास करें। सफलता के लिए क्षमताओं को बढ़ावा दें।
Reading/acquire knowledge :
Personality Development में सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपकी knowledge बढ़ाना। हमें हर रोज कुछ ना कुछ पढ़ते रहना है ताकि हमारी knowledge बढ़ें। Knowledge के बिना आप सफलता नहीं पा सकते। हर एक मुश्किल से knowledge ही आपको बाहर निकाल सकती है। आप जब आपकी knowledge पूरी confidence के साथ दुनिया के सामने present करेंगे तो सब आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
Learn to speak in public :
कई बार हमारे पास knowledge तो बहुत होती है लेकिन उसे लोगों के सामने व्यक्त नहीं कर पाते। इसीलिए आपको public speaking की कला को अपनाना होगा। Public speaking ही एक ऐसा platform है जो आपकी personality को present करता है।
आपको उस हर एक मौके का लाभ लेना है जो आपकी public speaking को improve करें।
Be confident :
Personality Development में confidence सबसे महत्वपूर्ण है। Put all excuses aside and remember you are capable. Self confidence is the foundation of all great success and achievement.
कोई भी काम करते वक़्त अगर आप confident रहते हैं तो mistakes कम होती हैं। एक बात हमेशा ध्यान में रखें, It is confidence in our bodies, minds and spirits that allows us to keep looking for new adventures.
Learn something new everyday :
हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखिए। अपनी personality को निखारने के लिए जो जरुरी है वो कीजिये। हमारा जो वक़्त सिखने में बीतना चाहिए वो वक़्त फिजूल की बातों में बीत रहा है।
Be the best version of yourself :
अपने आप में massive change लाना है क्योंकि Personality Development का ये महत्वपूर्ण अंग है। इसीलिए खुद की कमियाँ क्या है ये जानकार उनपर आपको काम करना है। अपने आप में हर रोज एक नया बदलाव लाना है।
इसके लिए आपको ऐसे लोगों की संगत में रहना होगा जो आपको सफल बनने में मदद करें, ऐसी आदतें अपनानी होगी जो आपको दूसरों से अलग बनायें, ऐसी information लेनी है जिससे आपकी knowledge बढ़ें।
Communicate effectively :
आपको आपकी communication skills को develop करके effectively communicate करना है क्योंकि जब आप बात करेंगे तो आपका प्रभाव जरूर पड़ेगा। Communication एक बहुत ही महत्वपूर्ण skill है जो हमें influential person बना सकता है।
Consistency in development :
अगर आपको खुद में कुछ बदलाव लाने हैं तो आपको उन आदतों के साथ consistent रहना पड़ेगा। कुछ ऐसी आदतें develop करनी पड़ेगी जो हमें सही राह दिखाए। और जब आदतों को बदलने की बात आती है तो consistency तो चाहिए ही। आज आप कुछ काम करते है फिर एक दो दिन नहीं करते। तीसरे दिन करते हैं और दो चार दिन नहीं करते इस तरह से कैसे आदतें develop होगी ?
आपको तो पता ही है की पत्थर कितने भी मजबूत हो, वो टूट जाते हैं जब पानी consistently उसपर गिरता है।
Be in discipline :
किसी काम को पूरा करने के लिए हम में बहुत ही discipline जरुरी है। Personality Development में आपको अपनी बहुत सारी बुरी आदतों को छोड़ना होगा जो आपको success के पास पहुँचने नहीं देती उन आदतों को बदलने के लिए आपको strongly disciplined रहना होगा।
External appearance :
जब आप Internal Personality को पूरी तरह से develop करते हैं तभी आपको External Personality पे काम शुरू करना है। External appearance ये भी Personality Development का एक महत्वपूर्ण अंग है। आपको वो सारे etiquettes सिखने हैं जो लोगों पर आपका प्रभाव डाल सकें।
Importance of Personality Development :
इंसान negative phase से निकलकर positive बन जाता है।
जो qualities success के लिए जरुरी हैं वो सारी develop होती हैं।
बुरी आदतें ख़त्म होकर नयी आदतें लग जाती हैं जो हमारा uniqueness present करती हैं।
आपकी Personality Influential बन जाती है।
सोच पूरी तरह बदल जाती है और जीवन का स्तर ऊंचाई को छूता है।
जितनी powerful आपकी personality उतने ही जबरदस्त results होते हैं।
आप disciplined life जीने की आदत को अपनाते हैं।
आपका common sense बढ़ता है।
दोस्तों अगर आपको सफल बनना है तो आपको आपकी personality को develop करना ही है।
ये आर्टिकल हर एक व्यक्ति के लिए जरुरी है। जब तक हमारे विचार नहीं बदलेंगे तब तक आपका जीवन नहीं बदलेगा। इसीलिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा share कीजिये ताकि हम सबको जीने की वजह मिलें।
Thanks for Reading : Personality Development In Hindi। How to Develop Your Personality
Yes negativity spoils everything