Mindset। Mindset meaning in Hindi
Mindset। Mindset meaning in Hindi
Introduction :
Mindset मतलब आपकी मानसिकता, आपकी सोचने की कला, आपके विचारों की दिशा और किसी भी परिस्थिती को समझने की क्षमता। जिस भी रंग का चश्मा हमारी आँखों पर होता है उसी रंग की दुनिया हमें नजर आती है बिलकुल इसी तरह जिस प्रकार की हमारी मानसिकता है उसी प्रकार की परिस्थितियाँ हम हमारी जिंदगी में आकर्षित करते हैं।
अगर दृष्टी में कोई दोष हो तो उसका इलाज हो सकता है लेकिन नजरिये में दोष हो तो उसका इलाज पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर हम चाहे तो अपने नजरिये को बदल सकते हैं, ये मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है।
हम सुखी हैं या दुखी, खुश हैं या ग़मों में डूबे हुए हैं, सफल हैं या असफल, हमारे रिश्तें अच्छे हैं या उनमें दरारें पड चुकी हैं, हमारी सेहत अच्छी है या हमारा शरीर बहुत सारी बिमारियों का शिकार बन चुका है, आप अमीरी का अनुभव ले रहें है या फिर आपके जीवन में बहुत सारी financial problems हैं ये सिर्फ और सिर्फ हमारी मानसिकता पर निर्भर करता है। जिन परिस्थितियों पर हम ज्यादा ध्यान देते हैं, जिस मानसिकता के साथ हम जीते हैं उसी प्रकार का जीवन निश्चित है।
अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में अगर हम प्रबल मानसिकता के साथ चलते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुँचने में हजार बाधाएँ भी क्यों न आये हम उन्हें पार कर सकते हैं लेकिन अगर हम बिलकुल सिमित मानसिकता से लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे तो हम खुद अपनी राहों में बाधाएँ पैदा करेंगे।
इसीलिए हमारे जीवन में सकारात्मक सोच या नजरिये का बहुत ही महत्व है। Positive mindset हमारे जीवन में वो परिवर्तन ला सकता है जिसे देख हम खुद भी हैरान रहेंगे। खुद का विकास सिर्फ विकसित मानसिकता से ही संभव है।
Positive mindset के लोगों को हर difficulty में opportunity नजर आती है और negative mindset के लोगों को हर opportunity में difficulty नजर आती है और इसी वजह से कुछ लोग आसमान की ऊंचाइयों को छूते हैं और कुछ लोग जमीं पर रहकर अपनी हालातों पर रो रहे होते हैं।
एक बात तो हमें माननी ही पड़ेगी की सकारात्मक सोचनेवाले लोग किसी भी समस्या को एक रूकावट ना मानकर एक चैलेंज की तरह उसका सामना करते हैं और अपने साथ साथ दुनिया को बेहतर बनाते हैं।
Mindset कैसे develop होता है ?
एक उदाहरण से हम जानते हैं की mindset कैसे develop होता है। हाथी के बच्चे को एक छोटीसी जंजीर से बांधा जाता है। वो बच्चा बहुत प्रयास करता है लेकिन उसकी ताकत कम पड़ जाती है और उसी वक़्त उसका mindset बन जाता है की मैं किसी भी जंजीर को नहीं तोड़ सकता। वो धीरे धीरे बड़ा होने लगता है और उसके साथ साथ उसका ये विश्वास भी बढ़ने लगता है की ये जंजीर तो बड़ी मजबूत है और मैं इसे नहीं तोड़ सकता। बड़ा होने के बाद भी उसके पैरों में वैसीही छोटीसी जंजीर होती है जिसे वो एक झटके में आसानी से तोड़ सकता है लेकिन उसकी मानसिकता उसे ये करने नहीं देती और इसी वजह से सबसे ताकतवर होने के बावजूद भी उसे कई बार इंसानों का गुलाम बनकर रहना पड़ता है। अगर वो सिर्फ एक बार प्रयास करें तो उसे अपनी ताकत का पता खुदबखुद लग जाएगा लेकिन उसके लिए सिर्फ एक कदम उठाना जरुरी है।
यही बात हम इंसानों को लागु होती है। अगर हमारे जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन हो ऐसा लगता है तो सिर्फ एक कदम हमें उठाना है और वो है खुद के विचारों की शक्ति को पहचानना। विचारों में बहुत ताकत होती है और उसी ताकत का उपयोग करके हम अपना जीवन सुन्दर बना सकते हैं।
हम अपने विचारों की दिशा को बदलकर और अपनी मानसिकता को पॉजिटिव दिशा देकर जो चाहे वो सकते हैं। कोई भी इंसान सफलता लेकर जन्म नहीं लेता बल्कि वो अपने विचारों को सफलता पर केंद्रित करता है। परिस्थितियाँ कितनी भी विरुद्ध हों लेकिन उसमें भी हिम्मत न हारना, अपना हौसला खोने ना देना और problems पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय solutions पर अपना ध्यान केंद्रित करना इसे कहते हैं positive मानसिकता के लोग !
बचपन से हमारे आसपास के लोग जो नेगेटिव विचारों का कचरा हमारे दिमाग में डालते हैं वो कचरा धीरे धीरे हमारी abilities को नष्ट करने लगता है इसीलिए सही वक़्त पर हमें उस कचरे को दिमाग से निकालना होगा।
अपने बच्चों की परवरिश करते वक़्त भी आपको बहुत ध्यान रखना है क्योंकि जो भी बातें आप उसे बचपन में सिखाएंगे वो सब उसे जिंदगीभर याद रहेंगी और उसी विचारों के साथ वो अपनी पूरी जिंदगी काटेगा और जीवनभर दुःख का सामना करेगा।
Some quotes about positive mindset :
Happiness depends on your mindset and attitude.
Once your mindset changes, everything on the outside will change along with it.
Changing your mindset may change worst situation.
Mindset is what separates the best from the rest.
Reset your mindset because mindset is everything.
Being rich and successful always starts with your mindset.
With the right mindset, we either practice what we have learned or we learn what we need to practice.
A beautiful day begins with a beautiful mindset.
You cannot go back and change the beginning but you can start where you are and change the ending with positive mindset.
A positive mindset brings positive things.
Great works are performed not by strength but by positive mindset.
Positive mindset is a little thing that makes a big difference in life.
Your mindset determines your destination.
Mindset is your rudder in the boat of your life.
New mindset, amazing results.
You don’t need a new day to start over, you only need a new mindset.
Having the right and positive mindset can literally change your whole life.
कोई भी पैदाइशी होशियार या पॉजिटिव पैदा नहीं होता। वो टैलेंट या positivity हमें हमारे अंदर develop करनी पड़ती है। दूसरों को देखकर हमें लगता है की वो बहुत लकी हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता, उन लोगों ने अपना नसीब अपनी सकारात्मक सोच से ही हासिल किया होता है। हमें ये सोचना चाहिए की इस दुनिया में अगर कोई भी काम अगर एक भी इन्सान कर रहा है तो हम भी कर सकते हैं। जब सचिन तेंदुलकर ने वन डे क्रिकेट में २०० रन्स बनाये तब तक वन डे क्रिकेट मैच में २०० रन्स बनाना नामुमकिन था लेकिन किसी एक ने किया तो दूसरे के मन में ये आशा पैदा होती है की अगर वो कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूँ। और इसेही कहते हैं positive mindset.
अपने जीवन में आयी हर एक समस्या एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और असफलता को भी अगर हम Learning experience की तरह लेंगे तो ही Growth mindset develop होगा।
आपको अपना भविष्य कैसा होगा ये जानने के लिए किसी ज्योतिष के पास जाने की जरुरत नहीं है बल्कि आपका भविष्य सुखमय होगा या दुखों से भरा होगा ये जानना है तो सिर्फ अपने विचारों पर बारीकी से ध्यान दीजिये। अगर आपके विचार पॉजिटिव और सफलता से सम्बंधित हैं तो आप सफल और सुखी बनेंगे और अगर आप हालातों को दोषी ठहरा रहे हैं तो आपका जीवन दुखों से भरा होगा इसमें कोई शक नहीं है।
अब जानते हैं की negative mindset को positive mindset में कैसे बदलें :
सबसे पहले तो हमें हमारे विचारों पर ध्यान देकर नेगेटिव विचारों को catch करना है और उन्हें पॉजिटिव विचारों में बदलने की कोशिश करनी है। अब ये थोडासा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन बिलकुल नहीं ! इसके लिए हमें अच्छी अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए जो हमारे विचारों में परिवर्तन ला सकें।
आज तो इंटरनेट की वजह से सिर्फ एक क्लिक से हम दुनिया से जुड़ जाते है। तो हमें इसका फायदा उठाना पड़ेगा। मोटिवेशनल वीडियो, दुनिया के top writers की किताबों के ऑडिओज़ सुनने होंगे।
जो लोग सफलता की बातें करते हैं और सकारात्मक विचारों पर अंमल करते हैं ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए।
जिनको आप अपना आदर्श मानते हैं उनसे connected रहिये, उनके विचारों को अपनाइये।
जो लोग नेगेटिव विचार करते हैं उनसे दूर रहिये।
दोस्तों मुझे पूरी आशा है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ये आर्टिकल अपनों के साथ शेयर कीजिये क्योंकि, Sharing is caring.
Thanks for reading : Mindset। Mindset meaning in Hindi