How to Maintain Relationships
How to Maintain Relationships
What is True Relationship :
जिन रिश्तों में दिल की गहराई से प्यार होता है, जिन रिश्तों में कोई व्यवहार या जबरदस्ती नहीं होती, प्यार में कोई कमी नहीं होती, जिन रिश्तों में एक मिठास होती है, जिन रिश्तों में किसी भी प्रकार की सफाई ना देनी पड़े, जो रिश्तें जीवन को अर्थपूर्ण बनाते हैं वो हैं True Relationships. लेकिन इन रिश्तों को और भी निखारने के लिए ‘How to Maintain Relationships’ इस आर्टिकल में कुछ tips दी गयी हैं जो आपके रिश्तों को और भी मजबूत बना देंगी और उन में कभी दरार नहीं पड़ने देंगी। क्योंकि रिश्तें एक अनमोल बंधन होते हैं जो हम सब को एक प्यारे से धागे में बांधकर रखते हैं, जीने की वजह देते हैं।
लेकिन ये जानना भी जरुरी है की रिश्तें नाजुक धागों में बंधे होते हैं जो हलकी सी खिंचाव से टूट सकते हैं। हर एक व्यक्ति का ये अहम् कर्तव्य है की वो इन रिश्तों के प्रति अपना dedication दें। क्योंकि किसी एक के निभाने से रिश्तें नहीं निभाए जा सकते। दोनों ही तरफ से ढेर सारा प्यार होने से ही रिश्तें अर्थपूर्ण बनते हैं।
जब आप परेशानियों से लड़ रहें होते हैं तो ये रिश्तें ही हमें जिन्दा रखते हैं, वो ही हमें support करते हैं। ये रिश्ता पति -पत्नी का हो सकता है, भाई-बहन का हो सकता है, माँ-बेटे का, पिता और उनकी लाड़ली बेटी का, भाई-भाई का हो सकता है या दोस्ती का हो सकता है। सारे रिश्तें इन अलग अलग रूपों में प्यार बिखेरते हैं।
रिश्तें क्यों जरुरी हैं ?
मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो अकेला नहीं रह सकता। उसे समूह में रहने की आदत है। हमारे सुख, दुःख, आनंद, प्यार सब कुछ एक दूसरे से जुडे हैं। इसीलिए तो सारे criminals को उनके परिवार से दूर जेल में रखा जाता है क्योंकि अपने परिवार से दूर रहना इससे बड़ी सजा हो ही नहीं सकती। अपनों से दूर रहना बड़ा असहनीय हो जाता है।
इन सारे प्यारभरे रिश्तों की वजह से ही हम खुशियों से भरा जीवन जी रहे हैं। हर एक रिश्ता अपने आप में ख़ास होता है। जीवन में अगर हम सुखी हैं तो उसका सिर्फ एक ही कारण हैं, हमारे रिश्तें !
हमें इन सारे खूबसूरत रिश्तों की अहमियत को समझना होगा। हमें इन रिश्तों को निभाते वक़्त अपनी तरफ से best देना होगा। जब आप अपना best देंगे तो ही आपको best मिलेगा। जितना contribution आपका होगा उतना ही आपके लिए कोई contribute करेगा।
किसी ने कहा है, Relationships are the single most powerful force and energy source in our lives. Relationships are the divine source of our life.
जब हम किसी परेशानी में होते हैं तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिए अपनों का सिर्फ अस्तित्व ही काफी होता है !
How to Maintain Relationships:
देखिये सारे रिश्तों को अगर हमें ही संभालना पड़ें तो ये possible नहीं हैं क्योंकि अगर हम सबके moods सँभालते रहेंगे तो जिंदगी ही खत्म हो जाएगी। लोगों की Expectations का कभी अंत नहीं होता। अपेक्षाओं का बोझ इतना बढ़ जाता है की हम खुद को संभल नहीं पाते। जिन्हें हम चाहते हैं उनकी हर एक इच्छा हम पूरी नहीं कर सकते। इसीलिए यहाँ कुछ ऐसी tips दी गयी हैं जिनकी सहायता से आप सारे रिश्तों को अच्छी तरह से maintain कर सकते हैं।
Control your Ego :
रिश्तों में जब भी कोई problems आती हैं तो उसकी सारी जड़ ego ही होता है। अहंकार में इंसान अपनों को भूल जाता है। अपनों की अहमियत का एहसास नहीं होता। अहंकार मतलब सिर्फ मैं ही सही हूँ। और ना जाने इस ग़लतफ़हमी ने कितने रिश्तें ख़त्म कर दिए हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं की अहंकारी इंसान को किसी शत्रु की जरुरत नहीं होती क्योंकि अहंकार ही उसका सबसे बड़ा शत्रु होता है। Egoistic लोगों को अपनी गलतियाँ और दुसरो की अच्छाइयाँ नहीं दिखाई देती।
जिस क्षण आप अपने अहंकार को छोड़ देते हैं उसी क्षण से आपके जीवन में सुखों का आरम्भ होता है और खुद की गलतियाँ और दूसरों की अच्छाइयाँ देखने की क्षमता विकसित हो जाती है। अपने अहंकार को जितना जल्दी हो सके ख़त्म करें इससे पहले की वो आपको ख़त्म कर दें।
Always remember that Ego is just a small three letter word which can destroy a big twelve letter word called relationship.
Maintain continuity in communication :
रिश्तों में निरंतर communication बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें अपनों से सब कुछ शेयर करना चाहिए। मन की बातों को अगर हम किसीसे शेयर करते हैं तो मन का बोझ हल्का हो जाता है।
कुछ बातें मन में रखने से घुटन सी महसूस होती है लेकिन जब हम किसी से हमारे मन की बातें शेयर करते हैं तो मन पुरी तरह हल्का होता है। इसीलिए communication में continuity होनी चाहिए नहीं तो आपमें दूरियाँ बढ़ सकती हैं।
Have deep understanding :
आपके हर एक रिश्ते में deep understanding होनी चाहिए। एक दूसरे को इस तरह जानिए की आप पास हो या ना हो लेकिन आपकी भावनाएँ उनतक पहुंचनी चाहिए, भावनाओं का एहसास होना चाहिए। बिना बोले ही आपका मन क्या कह रहा है ये उन्हें समझ जाना चाहिए इतना जबरदस्त connection जरुरी है।
Try to look beyond the situation :
कभी कभी हम बिना सोचे समझे झगड़ते रहते हैं। जिस चीज के लिए हम झगड़ते हैं क्या वो कारण सही है इसका हमें विचार करना होगा।
कई बार सामनेवाला किसी मुसीबत में हो सकता है इसीलिए उसने हमें समय ना दिया हो या फिर कुछ unavoidable काम हो सकते हैं जिन्हें करना उनके लिए अनिवार्य था। तो हमें हर एक situation के पीछे जो कारण है उसे पहचानकर सही action लेना है।
Stay physically and emotionally connected :
जब ऐसा लगता है की सब कुछ ख़त्म होनेवाला है तो माँ को सिर्फ गले लगाने से सारे दुखों का अंत होने लगता है। पिता ने सर पर हाथ क्या रख दिया तो सारी मुसीबतों से लड़ने का साहस मिल जाता है।
भाई ने अपनी बहन का हाथ अपने हाथों में लेकर सिर्फ मैं हूँ ना कहने से ही कितना सामर्थ्य मिलता है। कोई बेटा अपने बूढ़े माँ बाप के पैर छूके जब कहता है की मैं ही आपके बुढ़ापे का सहारा हूँ तो उन माँ बाप का दिल भर आता है।
कभी कोई पति या पत्नी अपने पार्टनर को अपनी बाहों में लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं तो जीवन में कितनी भी बड़ी मुसीबत आये वो हार नहीं मानते।
और इसी सामर्थ्य के लिए हमें एक दूसरे से connected रहना है।
Respect each other :
देखिये ज्यादातर relationships में हम अपने ही लोगों को judge करने लगते हैं। एक दूसरे की कमियाँ निकालने में हमें बड़ा मजा आता है लेकिन कभी कभी हमें खुद की कमियाँ भी ढूँढ़नी चाहिए।
अगर आपके जीवन में stress, tensions, arguments avoid करनी हैं तो आपको हर एक रिश्ते की respect करनी होगी। जब आप दूसरों को judge करेंगे तो आप भी किसीसे judge किये जाएंगे। जब आप respect करेंगे तो आपको भी respect मिलेगी। एक दूसरे का respect करने से ही रिश्तों में जान आती है।
Support each other in good and bad situations :
जीवन सुख और दुखों का खेल है। लेकिन ऐसा नहीं की सिर्फ ख़ुशी के पलों में ही हम अपनों का साथ दें। हमें दुखों में भी एक दूसरे का साथ देना चाहिए। मुसीबतों के समय में ही कौन अपना और कौन पराया ये पता चलता है।
सिर्फ खुशियों में शामिल होनेवाले लोगों को हम अपना नहीं कह सकते। कभी कोई ख़ुशी की बात हो तो सब मिलकर जम के celebrate कीजिये और जब मुसीबतों का समय हो तब पूरी ऊर्जा के साथ उनका सामना कीजिये।
Have faith :
हमें एक दूसरे पे विश्वास होना चाहिए। विश्वास ही रिश्तों की नींव को मजबूत करता है। अगर ये विश्वास कमजोर हो गया तो रिश्ता भी कमजोर होने लगता है। लेकिन अगर आप पर कोई विश्वास कर रहा है तो आपकी भी ये अहम् जिम्मेदारी है की आप उस विश्वास को टूटने ना दें।
और दूसरी तरफ आँखे बंद करके अंधा विश्वास भी नहीं करना है। कभी कभी ये अंधा विश्वास आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
Learn to forgive :
इस दुनिया में कोई perfect नहीं है। हम में से हर किसी से कोई ना कोई गलती तो हुई ही होगी फिर वो गलती छोटी हो या बड़ी ! लेकिन बार बार उन्हीं गलतियों को दोहराकर क्या उन गलतियों को ठीक किया जा सकता है ? बिलकुल नहीं !
तो बार बार उन्हीं गलतियों को दोहराकर क्यों आप अपने रिश्ते और भी ख़राब कर रहे हैं। गलतियों को दोहराने के बजाय आप उन्हें माफ़ करें और वो गलतियाँ दोबारा ना हो इसलिए alert रहिये।
Focus on the virtues not the vices :
कमियों की तरफ ध्यान देने से रिश्तें और भी बिगड़ सकते हैं। इस दुनिया में कोई भी perfect नहीं हैं। हम सब में कुछ न कुछ कमियाँ हैं। कई बार हम गुणों पर ध्यान देने के अलावा कमियों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और रिश्तों को बिगाड़ते हैं।
सच तो ये है की गुण तो बहुत सारे होते हैं लेकिन कमियों पर ध्यान देने की आदत से हम गुणों की तरफ अनदेखा कर देते हैं और relations बिगड़ने लगते हैं इसीलिए हर एक व्यक्ति में जो अच्छे गुण होते ही हैं उन्हीं पर ध्यान दीजिये और अपना जीवन आनंदी बनाइये।
Avoid arguments, discuss solutions:
ज्यादातर arguments ऐसे होते हैं जिनको कोई दिशा नहीं होती। अक्सर झगडे किसी एक विषय पर शुरू होकर दूसरे ही विषय पर जाके रुकते हैं। लेकिन अब आगे क्या करना है, गलतियों को कैसे टालना है इसके बारे में अगर विचार विनिमय हो जाए तो दुनिया के सारे रिश्तें खूबसूरत हो जाएंगे।
बहस करने से कुछ फायदा नहीं होता और तो और कितना वक़्त बीत जाता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। फायदा तो solution निकालने में ही है इसीलिए हमें arguments strictly avoid करने हैं।
दोस्तों जीवन का एक एक पल महत्वपूर्ण है। हर एक पल को ख़ुशी से भरकर जीना है। क्योंकि आज आप जिंदगी के इन हसीन पलों को नहीं जियेंगे तो भविष्य में पछताने के अलावा आपके हाथ में कुछ नहीं होगा।
Avoid expectations :
जब हम किसी के लिए कुछ करते हैं तो ये expect करते हैं की वो भी हमारे लिए उतना ही बल्कि उससे ज्यादा कुछ करें। और जब हमारी expectations पूरी नहीं होती तो हम hurt हो जाते हैं। और अगली बार हम भी उसी तरह behave करते हैं। लेकिन किसी के लिए भी अपनी प्यार बांटने की विशेषता को नहीं छोड़ना है।
भगवान के पास भी जब हम जाते हैं तो कुछ देने के लिए नहीं माँगने के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस पूरी दुनिया में आपको एक भी ऐसी व्यक्ति नहीं मिलेगी जो आपकी सारी इच्छाएं पूरी कर सके और आप किसीपर जबरदस्ती भी नहीं कर सकते।
Love unconditionally and selflessly :
अगर कोई काम फायदे के लिए किया जाये तो अच्छा है लेकिन रिश्तें निभाना कोई काम नहीं है। तो किसी भी रिश्तें में फायदा या नुकसान ना देखते हुए बहुत ही प्यार से रिश्ता निभाएं।
Unconditionally प्यार करें। रिश्तों में कभी भी स्वार्थ नहीं होना चाहिए। निःस्वार्थ प्रेम ही हर रिश्ते की नींव है और निःस्वार्थ प्रेम ही रिश्तों को जिन्दा रखता है।
Enjoy the present moments :
कई बार बीती हुई बातों को याद करके हम झगड़ते रहते हैं। गलतियाँ तो होगी ही। पुरानी बातों को दोहराने से फायदा कुछ नहीं सिर्फ नुकसान ही होगा। और इस तरह भूतकाल में जियेंगे तो हमारे relations कैसे strong बनेंगे ?
बात को अगर और ज्यादा बिगड़ने से बचाना है तो बीती बातों को भूलकर present moments को enjoy करें।
Be grateful for all your relationships :
आपको हररोज एक सबसे महत्वपूर्ण काम करना है। आपके सारे relationships के लिए ईश्वर को धन्यवाद देना है। और ये बाकी के सारे कामों में से महत्वपूर्ण काम है। आप जो भी है वो आपके परिवार की वजह से हैं।
आपका जीवन इन relationships की वजह से ही अर्थपूर्ण हुआ है। हर एक रिश्ता आपके जीवन का अमूल्य हिस्सा है। रिश्तें हमारे जीवन में ऑक्सीजन का काम करते हैं।
दोस्तों अगर आपको ये tips अच्छी लगें तो follow जरूर करें और शेयर करें। क्योंकि छोटी छोटी बातों पर रिश्तें बिगड़ने लगे हैं, एक दूसरे के प्रति प्यार कम हो रहा है। और अगर आप चाहते हैं की आपके सारे रिश्तें evergreen रहें तो How to Maintain Relationships आपको सीखना ही होगा।
Thanks for Reading : How to Maintain Relationships। रिश्तें कैसे निभाये
Very nice writing ….. keep it up
Very nice
ऑक्सीजन है तो हम है
हम है तो जीवन है
जीवन है तो रिस्ते है
रिश्ते है तो जीवन है
Great message to all, thanks a lot..
Very nice.and it’s true.