Gratitude Meaning In Hindi। जानिए Gratitude का अर्थ
Gratitude Meaning In Hindi
Introduction :
कभी कोई हमें मदद करता है तो हम कितनी सहजता से उसे Thank you बोल देते हैं। पर आज आप खुद से एक सवाल पूछिए की उस Thank you में कितनी आत्मीयता होती है, कितनी गहराई होती है ? उन शब्दों में जान होती हैं या सिर्फ एक Formality होती है ? क्या दिल से आप वो Thank you बोलते हैं या सिर्फ वो एक Emotionless Response होता है ? यहीं समझने के लिए “Gratitude Meaning In Hindi” ये Article आपको बहुत ही लाभदायक होगा। इस आर्टिकल Gratitude का अर्थ उदहारण के साथ आप जान सकेंगे।
अब आप कहेंगे की इतनी बड़ी क्या बात है इस Thank you में। उसने मुझे मदद की मैंने उसे धन्यवाद बोला बात ख़त्म। तो ऐसा नहीं है। इसीलिए हमें Gratitude का Meaning और उसकी गहराई को समझना होगा।
पहले Gratitude का Meaning देखते है :
Gratitude मतलब आभार व्यक्त करना । Gratitude मतलब धन्यवाद देना । Gratitude मतलब कृतज्ञता व्यक्त करना ।
अब नीचे कुछ सवाल आपको दिख रहे हैं जिनके उत्तर आपको खुद ही ढूँढने हैं।
क्या मैं इस शानदार जिंदगी के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं अपनी और अपनों की अच्छी सेहत के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं हररोज मिलने वाले भोजन के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं मुझे मिली सारी सुख-सुविधाओं के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं मेरे पास जो धन है, दौलत है उसके लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं मेरे परिवार के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं प्रकृति के वरदानों के लिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं अभी तक जिन्दा हूँ ,अपने लोगों के साथ हूँ इसलिए कृतज्ञ हूँ ?
क्या मैं उनके लिए कृतज्ञ हूँ जो मुझे मदद करते है, मुझसे प्यार करते हैं ?
क्या मैं अपनी नौकरी के लिए या व्यवसाय में जो तरक्की हो रही है उसके लिए कृतज्ञ हूँ ?
अगर आपके जवाब “हाँ” हैं तो आप Gratitude का Meaning बहुत ही अच्छी तरह से जानते है और अगर आपके जवाब “नहीं” है तो आपको Gratitude का Meaning सही से जानना जरुरी है।
अब देखिये, ज्यादातर हम सारी चीजों को For Granted लेते हैं,और यहीं पर हमसे सबसे बड़ी गलती हो जाती है जो हमारे सारे वरदानों को हमसे छीन ले सकती है।
हमारे जिवन में मिली कोई भी चीज चाहे वो कितनी भी छोटी क्यों ना हो उसके लिए ईश्वर को अगर दिल से धन्यवाद दिया जाये तो वो चीज दुगनी हो जाती है। चाहे वो पैसा हो,सुख हो, सेहत हो, कुछ भी हो। आपको वो इतना मिलेगा की आप विश्वास नहीं कर पाओगे।
दुनिया के सारे Successful लोगों के जीवन का एक ही मंत्र है और वो है Gratitude.
कुछ उदाहरण जिसके लिए आप कृतज्ञ हो सकते हैं :
अब जो लोग ये Article पढ़ रहे हैं उन सबसे मेरी एक गुजारिश हैं की अपना जीवन Gratitude से भर दीजिये। छोटीसी छोटी चीज के लिए धन्यवाद दीजिये। उदाहरण के तौर पर अगर आपको देखकर कोई अच्छी सी Smile दे तो उसे धन्यवाद दीजिये।
दिनभर अच्छा खाना नसीब हुआ, धन्यवाद दीजिये।यात्रा सफल हुई, धन्यवाद दीजिये।आपका कोई काम पूरा हुआ, धन्यवाद दीजिये। किसीने मदद की, धन्यवाद दीजिये। कोई आपसे बहुत प्यार करता है तो उसे धन्यवाद दीजिये। और कितनी अनगिनत चीजें हैं Gratitude के लिए।
Gratitude : An Important Factor Of Life
कुछ लोगों को कृतज्ञ रहना मुश्किल लगेगा क्योंकि वो लोग अभी बहुत ही कठिनाइयों का सामना कर रहे होंगे तो इस परिस्थिति में कैसे कृतज्ञ रहे, है ना ? मुझे तो लगता है की यहीं वो सही समय है कृतज्ञ रहने का। क्योंकि इस कठिन परिस्थिति में अगर आप कृतज्ञ रहेंगे तो आपकी परिस्थिति बदलने में जरा भी वक़्त नहीं लगेगा।
हम सब लोग जब भी भगवान के सामने जाते हैं तो अक्सर कुछ न कुछ मांगते ही रहते हैं। भगवन मुझे पैसा दो, गाड़ी दो,अच्छीसी जॉब दिला दो, अच्छा पति या पत्नी मिल जाये बस ! Exams अच्छे होने चाहिए, एक अच्छा घर दिला दो और बहुत कुछ !
और भी बहुत ऐसी मांगे है जो हम माँगते रहते हैं। लेकिन जो भगवान ने दिया है उसके लिए धन्यवाद देना भूल जाते हैं तो ये तो कृतघ्नता हुई ना।
पहले हमें ईश्वर से जो वरदान मिले है उनके लिए धन्यवाद देना है और कृतज्ञ रहना है। इससे क्या होगा की जो आपको चाहिए वो आपको ईश्वर से मांगने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी, वो अपने आप ही मिल जाएगा।
हर एक पल कृतज्ञ रहने का बेहतरीन मौका होता है जो हमें बिलकुल भी गँवाना नहीं है। कृतज्ञता एक ऐसी दवाई है जो आपके सारे दुखों का इलाज करती है। जिस भी चीज के लिए आप Thankful है वो आपको कई गुना होकर वापस मिलेगी।
जिन चीजों को आप For Granted लेते हैं, आप कृतज्ञ नहीं होते तो वो सब आपसे वापस ले लिया जायेगा। और जो इस पे विश्वास रखते हैं उनके लिए सब कुछ Possible है। कृतज्ञ रहिये क्योंकि इसके लिए पैसे नहीं पड़ते। इससे हमारे वरदान बढ़ते हैं।
आखिर में सिर्फ एक बात – जो आपको सब कुछ दिला देगी वो ये है :
जो आपको आज तक मिला है उसके लिए कृतज्ञ रहिये।
जो आज मिल रहा है उसके लिए कृतज्ञ रहिये।
जो आपको कल चाहिए उसके लिए भी कृतज्ञ रहिये।
ये जीवन का सूत्र ध्यान में रखिये और जादू का अनुभव लीजिये।
Be Positive, Be Grateful, Be Happy.
Thanks for Reading : Gratitude Meaning In Hindi.
Also Read :
The Power of Positive Thinking .
The Miracles Of Positive Thinking In Hindi .
How To Be Positive Everyday In Hindi .
About Positive Thinking Before You Regret In Hindi .
अगर आपको लगता है की ये Article Readable है तो आप भी पढ़िए और Share जरूर कीजिये।
Gratitude के बारे में और Interesting जानकारी आपको Next Article में मिलेगी।
Keep Reading, Keep Sharing because sharing is caring.
Very good
Thank u
Very Nise Article…….
Heartily Thank You
Very nice
Thank u
Mast
Thank u