Affirmations For Gratitude
Affirmations For Gratitude
Hello Friends,
इस Article में हम जानेंगे की Gratitude कैसे व्यक्त करना है। अगर आप रोज Affirmations For Gratitude का Practice करते हैं तो आप उस Miraculous Life का अनुभव लेंगे जो आपने कभी ख्वाबों में भी नहीं सोचा होगा। ये सच है और इस जादुई दुनिया का अनुभव लाखों लोग ले रहे हैं।
वो हर एक व्यक्ति जिसने जीवन में मिले वरदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है वो सब लोग एक खुशहाल और Successful जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें ईश्वर से सब कुछ विपुल मात्रा में मिला है, मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
Successful लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण रहस्य है और वो है कृतज्ञता। उनके जीवन का हर एक अंग कृतज्ञता से भरा होता है। उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य कृतज्ञता व्यक्त करना यही होता है।
विश्व की एक सर्वश्रेष्ठ शक्ति आपके साथ है और वो आपको बेहतरीन जीवन देना चाहती है, कृतज्ञता एक सर्वोच्च भावना है।
Love, Appreciation और Gratitude अगर आपके ह्रदय में है तो आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनपर ईश्वर की कृपा सदा ही रहेगी। ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ आप पर फ़िदा रहेंगी।
तो चलिए जानते हैं की कैसे कृतज्ञता व्यक्त करनी है।
Gratitude Affirmations for Beautiful Life :
मेरे जीवन के एक नए दिन के लिए, एक नयी सुबह के लिए मैं आभारी हूँ।
मुझे बहुत ही सुन्दर जीवन मिला है, इस सुन्दर जीवन के लिए मैं आभारी हूँ।
हे ईश्वर आपने मुझे इस जीवन में बहुत ही सुख और शांति प्रदान की है। इस शांति के लिए, सुख के लिए मैं आभारी हूँ।
ईश्वर से मुझे मेरे जीवन में समृद्धि मिली है इस समृद्धि के लिए मैं आभारी हूँ।
मेरा जीवन विपुलता से भरा है इसलिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ /देती हूँ।
मेरे जीवन के सारे अच्छे और बुरे अनुभवों के लिए मैं आभारी हूँ क्योंकि उन अनुभवों से मेरा आत्मविश्वास, मेरी क्षमता बढ़ती हैं।
मेरे और मेरे परिवार वालों के जीवन के सूत्र हे ईश्वर आपने अपने हाथों में लिए है, आप हमेशा मेरे और मेरे परिवार के साथ रहते है, हमारा संरक्षण करते है इसलिए मैं धन्यवाद देता/देती हूँ।
Gratitude Affirmations for Health :
हे ईश्वर मुझे इतना मजबूत शरीर दिया है इस सुन्दर और मजबूत शरीर के लिए मैं आभारी हूँ।
मैं ऊर्जा का स्त्रोत हूँ, ये ऊर्जा मुझे आपसे ही मिली है। इस ऊर्जा के लिए मैं आभारी हूँ।
मेरा शरीर Perfect और बिना रुके काम करता है। मैं ईश्वर का आभारी हूँ।
मेरे परिवार का हर सदस्य स्वस्थ है। उनके स्वास्थ्य के लिए मैं आभारी हूँ।
ये कुदरत सब कुछ जी भर के दे रही है। इस कुदरत का मैं आभारी हूँ।
मैं प्रेम स्वरुप हूँ। मैं शक्ति स्वरुप हूँ। मैं ऊर्जा स्वरुप हूँ। मैं ईश्वर की बहुत ही सुन्दर रचना हूँ। मैं ईश्वर को दिल से धन्यवाद देता /देती हूँ।
Gratitude Affirmations for Wealth :
ईश्वर ने मुझे भरपूर मात्रा में धन दौलत दी है जिससे मेरा जीवन समृद्ध हो चूका है। मैं आभारी हूँ उस ईश्वर का जिन्होंने मुझे इतनी समृद्धि दी है।
मेरा जीवन समृद्ध है, मैं सुखी हूँ, मैं आनंदी हूँ, मेरे पास बहुत पैसा है जिससे मेरी सारी जरूरतें पूरी होती हैं। इसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूँ।
मेरे जीवन में Money Circulation continuously चल रहा है। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता /देती हूँ।
मेरे पास जीवन की सारी सुख -सुविधाएँ हैं जिनका मैं आनंद ले रहा /रही हूँ।
मुझे बहुत ही सुन्दर नौकरी मिली है जिसकी वजह से मेरी और मेरे परिवार की सारी जरूरतें पूरी होती हैं। मैं इस नौकरी के लिए आभारी हूँ।
मेरा Business बढ़ रहा है, मेरी net worth बढ़ रही है, मेरी टीम दिल लगाकर मेहनत करती है, मेरी टीम मुझे नयी Ideas देती है। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता /देती हूँ।
मैं इतने सुन्दर घर में रह रहा हूँ। इस घर के लिए मैं आभारी हूँ।
Gratitude Affirmations for Family :
हे ईश्वर मुझे इतना प्यारा परिवार दिया है इसलिए मैं आभारी हूँ।
मेरे परिवार के लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं, मुझे support करते हैं। मैं उनका आभारी हूँ।
मुझे इतने प्यारे माता-पिता मिले, इतने अच्छे भाई-बहन मिले। मैं उनके लिए आभारी हूँ क्योंकि उनकी वजह से ही मेरा जीवन परिपूर्ण है।
मुझसे बहुत प्यार करनेवाला/करनेवाली, मेरी भावनाओं को समझनेवाला/समझनेवाली पति/पत्नी मिला/मिली मैं बहुत ही दिल से आभारी हूँ।
मेरे बच्चों का जीवन खुशियों से भरा है। मैं इन खुशियों के लिए आभारी हूँ।
आज मैं जिन्दा हूँ और मेरा जीवन जिनके कारन अर्थपूर्ण है वो सारे मेरे अपने लोग मेरे साथ है मैं खुदा को धन्यवाद देता/देती हूँ।
Gratitude Affirmations for Great powers of Universe :
ये ब्रह्माण्ड मेरी सारी इच्छाएँ पूरी करता है इसलिए इस ब्रह्माण्ड का मैं आभारी हूँ।
ब्रह्माण्ड की शक्तियां मेरी इच्छा पूरी करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं, मुझे support करती है। मैं उनका दिल से आभारी हूँ।
ईश्वर की मुझपर बहुत ही कृपादृष्टि है जो मुझे ताकत देती है। मेरा संरक्षण करती है। मैं आभारी हूँ।
आकर्षण का नियम (Law of Attraction ) मेरी सारी इच्छाएँ पूरी करता है। मैं बहुत आभार व्यक्त करता/करती हूँ।
मुझे इस कुदरत ने भरपूर मात्रा में पानी, शुद्ध हवा, अन्न, सूर्यप्रकाश दिया है। इसलिए मैं इस कुदरत का आभारी हूँ।
कृतज्ञता की शक्ति मेरी जिंदगी में जादू लेके आयी है, मेरा जीवन चमत्कारों से भरा है, मैं उन सारे चमत्कारों का हररोज अनुभव लेता हूँ। मैं बहुत ही आभारी हूँ।
ये कुदरत सब कुछ जी भर के दे रही है। मैं कुदरत का शुक्रिया अदा करता/करती हूँ।
ये प्रकृति मुझसे प्यार करती है और मैं प्रकृति से। इस प्यार के लिए मैं आभारी हूँ।
It’s never too late,
Never too late to start over,
Never too late to be Grateful.
Thanks for Reading : Affirmations for Gratitude.
Don’t forget to share.
आपके विचार बहुत ही सुंदर है,ओर ये हमेशा के लिये बहुत सुंदर रहे
Heartily thank you
What
A
ARTICLE
GREAT SIMPLY GREAT.I AM SO PROUD OF YOU ,SUCH A GREAT FRIEND,FILOSOFER,GUIDE YOU ARE..