Abundance affirmations
Abundance affirmations
Introduction :
हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन कई बार छोटी सोच के कारण बहुत सारे लोग अमीरी से दूर रह जाते हैं। अगर आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले सोच को बदलना होगा और उसके बाद actions ! आप खुद को अमीर समझते हैं या गरीब या फिर आपकी सोच बड़ी है या छोटी इसी बात पर आपकी अमीरी निर्भर होती है। जब तक आप खुद को अमीर नहीं समझते तब तक अमीरी आपके पास नहीं आएगी। तो सबसे पहले आपको अमीर लोगों की तरह सोचना शुरू करना चाहिए। लेकिन इस सोच हम अपनाये कैसे ? तो इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है Abundance affirmations ! आप खुद को आत्मसुझाव देंगे जिससे आज इसी वक़्त से आप खुद को अमीर समझने लगेंगे। इससे होगा ये की आपकी सोच पूरी तरह से बदल जायेगी और आपके पास ऐसी ऐसी उपलब्धियाँ आएगी जिससे आप अमीर बन सकते हैं।
ये कई लोगों को बचपना लग सकता है लेकिन जिन्होंने भी इन Abundance affirmations को दोहराया है उन्हें इसका फायदा जरूर हुआ है। दुनियाभर के सारे सफल लोग हररोज खुद को affirmations देते हैं। वो बाकि कामों से ज्यादा इस काम को महत्व देते हैं।
आत्मसुझाव क्यों जरुरी हैं ?
Affirmations means आत्मसुझाव। खुद को दी गयी सूचनाए या खुद से की जानेवाली सकारात्मक बातचीत जो हमारे अंदर confidence भर देती हैं। अमीर होना हम सब का हक़ है और इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ अपनी ऊर्जा को Abundance पर केंद्रित करनी है। ये ऊर्जा धन को, समृद्धि को खुद ही आकर्षित करती है। जिन विचारों के कारण आप समृद्धि से दूर हैं उन विचारों को नष्ट करने के लिए Affirmations जरुरी हैं।
जिस तरह पानी का निरंतर प्रवाह बड़ी से बड़ी चट्टानों को भी तोड़ सकता है उसी तरह ये समृद्धि के आत्मसुझाव आपकी सालोंसाल पुरानी छोटी सोच को तोड़ देंगे ! आपको समृद्ध जीवन जीने से एक ही चीज रोकती है और वो है आपकी सोच ! उसे बदलने का काम ये Affirmations करते हैं।
Affirmations for Abundance :
मैं धन का चुंबक हूँ।
मैं अमीर हूँ।
मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि ईश्वर ने मुझे समृद्ध होने के लिए चुना है।
मैं अमीर होने के काबिल हूँ।
मैं जीवन के हर क्षेत्र में सफल हूँ।
मेरे जीवन में आनेवाले पैसों का मैं खुले दिल से स्वागत करता हूँ।
पैसा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
मैं हर दिन और ज्यादा समृद्ध होता जा रहा हूँ।
सफलता, ख़ुशी और समृद्धि से मेरा जीवन भरा हुआ है।
मैं मेरी dream life को जी रहा हूँ।
पैसा लगातार मेरी ओर आकर्षित हो रहा है और मेरे जीवन को समृद्ध बना रहा है।
मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित हूँ।
मैं समृद्धि के प्रति सकारात्मक हूँ।
ये ब्रह्माण्ड मुझे हर काम में सफलता दिला रहा है।
मैं ईश्वर का दिल से आभारी हूँ की उन्होंने समृद्धि के लिए मेरा चुनाव किया।
मैं इस समृद्धि का हकदार हूँ।
मैं ईश्वर से मिली समृद्धि को स्वीकार करता हूँ।
मैं धनवान और समृद्धशाली हूँ।
ये ब्रह्माण्ड हर स्त्रोत से मुझे अमीर बना रहा है।
मैं जितना खर्च करता हूँ उसका कई गुना ये ब्रह्माण्ड मुझे वापस करता है।
मैं अपनी संपत्ति से दुनिया में बदलाव ला रहा हूँ, जरूरतमंदों की मदद कर रहा हूँ।
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ।
मैं इस समृद्धि की इज्जत करता हूँ और ईश्वर को दिल से धन्यवाद देता हूँ।
ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ मुझे धनवान बना रही हैं।
समृद्धि के लिए मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखता हूँ।
मैं जानता हूँ की मेरी सोच ही मुझे समृद्धि दिला सकती है।
इस समृद्धि को सँभालने की क्षमता मुझमें है।
अनपेक्षित मार्गों से मेरे पास समृद्धि आती ही जा रही है।
हर दिन मेरे जीवन में समृद्धि बढ़ रही है।
मेरा जीवन सुख और समृद्धि से भरा हुआ है।
मेरे जीवन में स्वाभाविक तरीके से समृद्धि आकर्षित हो रही है।
मैं अपने दिव्य विचारों और कार्यों से समृद्धि को पा रहा हूँ।
ईश्वर की इच्छा के अनुसार मेरा हर कार्य हो रहा है।
मैं समृद्धि को मन में रखकर जो भी कार्य करता हूँ वो चमत्कारी रूप से पूर्ण होता है।
मैं अपने जीवन में ख़ुशी, सेहत, परिवार और समृद्धि के लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
चारों और से समृद्धि मेरे जीवन में आकर्षित हो रही है।
समृद्धि एक ऐसी शक्ति है जिससे दुनिया का कोई भी काम आसानी से हो सकता है।
दोस्तों ये Abundance affirmations समृद्धि का पहला कदम है और आप तो जानते ही होंगे, A journey of a thousand miles begins with a single step. और जब तक आप अपना पहला कदम नहीं उठाएंगे तब तक आप अपनी मंझिल तक नहीं पहुचेंगे ! तो चलिए साथ मिलकर ये कदम उठाते हैं और एक समृद्ध जीवन का स्वागत करते हैं !
Thanks for reading : Abundance affirmations.