About Positive Thinking Before You Regret In Hindi

About Positive Thinking Before You Regret

Positive Thinking
Positive Thinking

Introduction :

अक्सर हम बोलते है की खुश रहना है या कामयाबी पानी है तो Positive Thinking करना चाहिए लेकिन हममें से बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता की Positive Thinking का Implementation कैसे करना है ?

कौनसे Proper steps follow करने है ये पता नहीं होता और इसी वजह से Negative Results मिलते है और हम कहते है की Positive Thinking काम नहीं करता। तो चलिए देखते है वो कौनसे steps है और उन्हें कैसे follow करना है।

देखिये कोई भी काम करते वक़्त उस काम को सही तरीके से किया जाये तो वो काम कम समय में और अच्छी तरह से पूरा हो जाता है। बिलकुल वैसेही अगर आप Positive Thinking का Impact आपके जीवन में चाहते है तो आपको नीचे दिए गए ५ steps properly follow करने पड़ेंगे।

 

    • Decide what you exactly want .
    • Use your imagination power .
    • Give instructions to your subconscious mind .
    • Believe that you will get what you want  .
    • Be thankful .

 

  •  Decide what you exactly want :

सबसे पहले तो आपको क्या चाहिए ये तय करना चाहिए। अगर आपको ही पता नहीं होगा की आपको क्या चाहिए तो देनेवाला आपको क्या देगा। आपको Success चाहिए ,आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधर लाना है?

आपके Relations बिगड़े हुए हैं उनको ठीक करना है,Misunderstandings दूर करनी है ,बढ़िया जीवन चाहिए या फिर आपको अच्छा स्वास्थ्य  चाहिए ,आपको Happiness चाहिए या Peace of Mind चाहिए ? मनचाही नौकरी चाहिए या मनपसंद Field में  Business करना है ? आप एक अच्छे Life Partner की तलाश में हैं ? क्या चाहिए आपको ? आपको Decide  करना पड़ेगा।

Create the highest ,grandest vision possible for your life because you become what you imagine . जो आप चाहते है वो आपको मिलता ही है ,ब्रम्हांड आपको वही देता है जो आप सोचते है। कोई भी चीज जब तक सोचेंगे नहीं तब तक मिलेगी नहीं।

दुनिया के सारे  Inventions पहले Scientists के दिमाग में,सोच में हुए फिर वो अस्तित्व में आये।जो चाहिए उसके बारे में सोचते रहिये ,ख्वाब सजाते रहिये ,वो चीज मिलने के बाद आप जितना खुश होंगे उतनाही अभी कल्पना में खुश होते रहिये।

हम क्या करते है की बेवजह चिंता करते रहते है और हमारी कल्पनाशक्ति Waste करते है। Worry is a misuse of your imagination power .लेकिन आप जब अच्छी कल्पनाएँ करते है तो उसके बाद आप एक अलग ही दुनिया में होते हैं।

जितनी प्रबलता से आप चाहोगे उतनीही प्रबलता से आपको जो चाहिए वो आपकी जिंदगी में खिंचा चला आएगा। एक तीव्र विचार तूफान मचा देता है।

 

Imagination
Imagination

 

  •  Give instructions to your subconscious mind :

सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की हमारा  Subconscious mind कैसे काम करता है। हम दिनभर जो सोचते है वो सब विचार हमारे  Subconscious mind में Feed होते है ,रात को सोते वक़्त भी हम उन्हीं विचारों के साथ सोते हैं। 

तो उन विचारों पर काम करना,उन विचारों को मूर्त रूप देना यही  Subconscious mind का काम है। इसीलिए Keep your conscious mind busy with expectation of the best .तो अब हमें क्या करना है ? रात को सोने से पहले हमें जो चाहिए उससे सम्बंधित सूचनाएँ हमें  Subconscious mind को देनी है।

 

Subconscious mind
Subconscious mind
  • Believe that you will get what you want :

ये सारा विश्व विश्वास पे ही तो चल रहा है। Positive Thinking में विश्वास का बड़ा ही महत्त्व है।आपको जो चाहिए वो आपको मिलेगा ,ये ब्रह्माण्ड आप तक वो चीज जरूर पहुंचाएगा इस पर आपका विश्वास होना चाहिए। 

देखिये जब आप होटल में जाते हैं तो आप मेन्युकार्ड देखके ऑर्डर देते हैं और जब तक ऑर्डर नहीं आती तब तक इंतजार करते हैं। क्योंकि आपको पता होता है की ऑर्डर की है तो मिलेगा जरूर। 

बिलकुल वैसेही हमने इस प्रकृति को कुछ माँगा है तो जरूर मिलेगा। सिर्फ थोड़ा इंतजार करना होगा। एक बात ध्यान में रखिये जितना ज्यादा समय आप ऊपर के ३ steps follow करने में लगाएंगे उतना ही ज्यादा समय आपकी इच्छा पूरी होने में  लगेगा। 

  • Be Thankful :

When Gratitude becomes your habit ,miracles become your lifestyle .

हम सब अपने जीवन में मिले वरदानों के लिए कृतज्ञ रहते हैं। हम ईश्वर को धन्यवाद देते है। लेकिन अब हमें क्या करना है की जो हमें चाहिए वो हमें मिल चूका है ऐसा मन में लाकर ईश्वर को धन्यवाद देना है।  थोड़ा अजीब है लेकिन effective है। 

आपकी इच्छा पूरी होने के बाद आप जितना खुश होंगे उतना ही खुश आपको धन्यवाद देते वक़्त होना है। जितनी गहराई आपकी कृतज्ञता में होगी उतनी जल्दी आपकी इच्छा पूरी होगी। 

Gratitude
Gratitude

Friends ये तो थे वो ५ steps जिनकी मदद से आप अपने ख्वाबों को वास्तव में ला सकते है। 

अगर आपको ये Article Useful लगे तो Share जरूर कीजिये। 

Thanks for Reading : About Positive Thinking Before You Regret.

Read More About Positive Thinking .

 

4 thoughts on “About Positive Thinking Before You Regret In Hindi

  • March 26, 2021 at 3:26 pm
    Permalink

    धन्यवाद मॅडम ,
    आप एक बहोत बडा नेक काम कर रहे हो।इस दुनियामे लोग न जाने कितना टेन्शन लेकर जी रहे हेै । आपके इस प्रोत्साहित करनेवाले विचारोंसे जरुर
    उनके के जिवन मे खुशियोंका पल आयेगा ।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!