Switch Words। About Switch Words in Hindi
Switch words। About Switch words in Hindi
Introduction :
दोस्तों जब हमारे घर में पूरा अँधेरा होता है तब हम क्या करते हैं ? क्या हम उसी अँधेरे में बैठे रहते हैं या फिर घर में उजाला लाते हैं ? अगर बिजली चली जाए तो छोटीसी मोमबत्ती अँधेरे से छुटकारा पाने में मदद करती है। बिलकुल उसी तरह जब हमारे जीवन में नेगेटिव विचारों का अंधकार होता है तब हमें पॉजिटिव शब्दों या विचारों का दीपक जलाकर नेगेटिविटी के अंधकार को नष्ट करना जरुरी होता है। तो चलिए इस नकारात्मकता के अंधकार को नष्ट करने के लिए जानते हैं ये Switch words क्या हैं, कौनसे हैं, कैसे काम करते हैं और Switch words का उपयोग करके हम हमारे जीवन में किस तरह से उजाला ला सकते हैं।
इस सृष्टी का नियम है की किसी एक जगह पर अगर दूसरी चीज आ जाती है तो पहली चीज को अपनी जगह छोड़नी ही पड़ती है। जिस तरह जब सूरज उगता है तो अँधेरे को अपनी जगह छोड़नी ही पड़ती है, साफ़ पानी धूल और गन्दगी को हटाता है, ठंडी हवा का झोंका गर्मी को भगा देता है बिलकुल इसी तरह जब हमारे मन में अच्छे या सकारात्मक विचार आते हैं तो नकारात्मक विचारों को अपनी जगह छोड़नी ही पड़ती है।
Meaning of Switch words :
क्या हैं ये Switch words ?
आप सब तो जानते ही हैं की स्विच मतलब बटन। स्विच को ऑन करने से जैसे पुरे घर में उजाले का साम्राज्य निर्माण होता है उसी तरह Switch words के बार बार उच्चारण से हमहमारा जीवन positive बना सकते हैं।
नेगेटिव ऊर्जा को पॉजिटिव ऊर्जा में shift करनेवाले शब्दों को (switch words), व्यक्ति को (switch person), घटना को (switch moment), वस्तु को (switch things) और जगह को (switch place) कहते हैं।
जब हम कुछ manifest करने के लिए शब्दों का उपयोग करते हैं तो उन्हें switch words कहते हैं उसी तरह जब कोई हमें motivate और support करता है और जिसके सिर्फ अहसास से ही हमें ऊर्जा मिलती है तो उस व्यक्ति को हम switch person कह सकते हैं।
कई बार कुछ ऐसे लम्हें होते हैं जो बहुत ही खास होते हैं और जिंदगीभर हमें ताजगी देते हैं तो उन यादगार लम्हों को हम switch moments कह सकते हैं।
जब हम डिप्रेशन की स्टेट में होते हैं तो कोई ऐसी खास जगह होती है जहाँ पर अकेले बैठने से हमें बहुत ही relax feel होता है तो उस जगह को हम switch place कह सकते हैं।
हमारी कुछ ऐसी चीजें होती है जो हमें हमारी जान से भी प्यारी होती हैं, वो चीजें आपका मूड झट से बदल सकती हैं तो उन चीजों को हम switch things कह सकते हैं।
नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता में shift करनेवाले शब्द और हमारी लाइफ में आनेवाले हर एक समस्या का समाधान है switch words.
हमारे subconscious mind का एक ही काम है और वो है manifestation. ये Switch words directly हमारे subconscious mind में जाकर फिट हो जाते हैं। जब हम इन Switch words का chanting करते हैं तो हमारे subconscious mind को मैसेज जाता है की हम इन चीजों को हमारे जीवन में लाना चाहते हैं।
Switch words मतलब कुछ ऐसे simple English words जिनका पुरे विश्वास के साथ किया गया उच्चारण manifestation में मदद करता है। ये शब्द हमारी negativity को positivity में convert करते हैं, हमारी जिंदगी को बिलकुल आसान बना देते हैं और हमारी लगभग सारी इच्छाएँ पूरी करते हैं बिलकुल चमत्कारी रूप से।
आसान शब्दों में हम Switch words को मूड बदलनेवाले शब्द कह सकते हैं। जब हम नेगेटिविटी के अंधकार में फंसते जाते हैं तब ये Switch words ही हमें उस अंधकार से बाहर निकालते हैं।
How to use switch words :
सबसे पहले तो एक बात ध्यान रखिये की switch words आपकी belief system पर ही काम करते हैं। आपको इस technique पर विश्वास करना होगा। जितना ज्यादा आप विश्वास करेंगे उतना ज्यादा आपका जीवन miraculous होगा। अगर इस पूरी प्रक्रिया पर आप विश्वास नहीं करते तो ये शब्द आपके लिए केवल शब्द हैं। You must believe in Universe and universal powers.
ये शब्द आप अपने साथ दूसरों के लिए भी use कर सकते हैं। अगर आपका कोई दोस्त दुखी है, उनके जीवन में कोई परेशानी है तो आप उसके लिए भी इन switch words का उपयोग कर सकते हैं।
Switch words जितने short और simple होंगे उतनेही effective होंगे। बहुत बड़े बड़े शब्दों का उपयोग आपको नहीं करना है।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की ये switch words Law of Attraction से सम्बंधित हैं या फिर हम इसे Law of Attraction की एक technique भी कह सकते हैं और जो भी technique आप अपनाना चाहते हैं उसे पूरी शिद्दत के साथ follow कीजिये तभी आपको इसका परिणाम दिखेगा।
आप जो भी manifest करना चाहते हैं उसके हिसाब से आपको switch word को choose करना है। फिर आप दिन में एक particular समय निर्धारित कीजिये और उस समय आपको अपने switch words बोलने हैं या लिखने हैं। कितनी बार बोलना है या लिखना है, किस समय लिखना है, इसपर कोई पाबन्दी नहीं हैं। आप जितनी बार चाहे उतनी बार इस technique का उपयोग कर सकते हैं। ये technique आपकी नेगेटिविटी को एक झटके में पॉजिटिविटी में बदल देती हैं।
जीवन की हर समस्या का समाधान इन शब्दों में है। आपको सिर्फ अपनी समस्या को identify करके उस समस्या को नष्ट करनेवाला switch word लेना है और एक तो आप कम से कम २८ बार chanting करें या फिर उसे कम से कम २८ बाए लिखे या रिकॉर्डिंग सुनें।
आपकी हर एक इच्छा के लिए ये ब्रह्माण्ड सिर्फ तथास्तु कहता है। लेकिन यहाँ एक बात जानना बहुत जरुरी है की हमारा हर एक विचार ये ब्रह्माण्ड हमारी इच्छा मान लेता है और कई बार जाने अनजाने में किये गए गलत विचार हमारे सामने हकीकत बनकर आ जाते हैं। तो हमें सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की गलती से भी नेगेटिव विचार मन में नहीं लाने है और अगर कभी नेगेटिव विचार आ भी जाते हैं तो तुरंत उन नेगेटिव विचारों को पॉजिटिव विचारों में बदल देना है।
Switch words :
Divine : Divine मतलब दैवी। अगर आप अपने जीवन में दैवी चमत्कार होते हुए देखना चाहते हैं या फिर आकर्षण का नियम आपके लिए काम करें ऐसी आपकी इच्छा है तो Divine इस शब्द के उच्चारण से आपके जीवन में चमत्कार होने लगेंगे। आप जो चाहते हैं वो चमत्कारी रूप से आपके जीवन में खिंचा चला आएगा और आप आश्चर्य करेंगे की ये कैसे संभव हुआ ! ये शब्द बहुत ही जादुई है और इसका परिणाम भी !
सबसे पहले आपको अपनी इच्छा बोलनी / लिखनी है फिर उसके बाद आपको २८ बार Divine इस शब्द का उच्चारण / लेखन करना है। ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आपकी इच्छा पूरी नहीं होती और इस सारी प्रक्रिया के दरम्यान आपको ये विश्वास करना है की जो भी आपने इस ब्रह्माण्ड को माँगा है वो आपके जीवन में जल्द ही आएगा।
Count : ये शब्द पैसों को manifest करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पैसों को अपनी जिंदगी में लाने के लिए इस शब्द का chanting आपको बार बार करना है। अगर आप इस शब्द के साथ divine शब्द को जोड़ते हैं तो इसकी power और भी बढ़ जाती है। Divine count इस तरह से आप बोल सकते हैं। और अगर आप पैसों को जल्दी पाना चाहते हैं तो Divine count now इस तरह से बोल सकते हैं या लिख सकते हैं।
Heal : अगर आपके शरीर के किसी हिस्से में कोई दिक्कत है तो आपको सिर्फ heal या फिर divine heal इस तरह से chant करना हैं। अगर आप जल्दी heal होना चाहते हैं तो divine heal now इस तरह से बार बार बोलिये। और जब आप इस तरह से chanting करते हैं तो आपको सिर्फ universe की divine powers पर विश्वास करना होगा की ये शक्तियाँ आपको heal कर रही हैं।
Reach : कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं जिनका कोई हल हमारे पास नहीं होता। या हमसे कुछ चीजें गुम हो जाती है जो बहुत सारे प्रयासों के बाद भी नहीं मिलती। और हमें ऐसी opportunities होती हैं जो हमें सफलता दिलाए तो उस सफलता तक पहुँचने के लिए आप reach या divine reach इन शब्दों का उच्चारण कर सकते हैं। ये शब्द specially खोयी हुई चीजों को पाने के लिए उपयुक्त है।
Together : अगर आपके relationships में कोई समस्या है या समस्या नहीं भी है लेकिन आप अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप together इस शब्द का उपयोग कीजिये।अगर Divine together/Shine together इस तरह से बोलेंगे तो और भी ज्यादा प्रभावी होगा।
Magic : आपको आपकी जिंदगी miraculous करनी है, आप जिंदगी में आपकी इच्छाएं जादुई तरीके से पूरी होते हुए देखना चाहते हैं तो आप इस magic शब्द का chanting कर सकते हैं या लिख सकते हैं।
वैसे तो बहुत सारे switch words हैं लेकिन यहाँ सिर्फ कुछ important शब्द ही दिए गए हैं।
किन परिस्थितियों में Switch words काम आते हैं ?
अगर आप पुरे विश्वास के साथ इन switch words का उपयोग करते हैं तो आपके जीवन में कोई भी समस्या हो आप उस समस्या के समाधान के लिए इन शब्दों का उपयोग कर सकते हैं।
आप अपना life partner ढूँढ रहें हैं, आपका age तो हुआ है लेकिन अभी तक शादी नहीं हुई या आपको अच्छी जॉब चाहिए, जॉब में प्रमोशन चाहिए, आपकी married life में कोई परेशानी है, आप किसी exam को crack करना चाहते हैं या आपकी सेहत ठीक नहीं है, आप व्यवसाय में बढ़ोतरी चाहते हैं, आपके पेरेंट्स आपको नहीं समझ रहें या उनके साथ आपकी अनबन शुरू है, या फिर आपके बच्चें आपकी नहीं सुनते, क्या आपके बच्चे social media addicted हो चुके हैं या आप social media से छुटकारा पाना चाहते हैं, आपके सर पर लाखों रुपयों का कर्ज है या आपका कोई court matter सालों से चल रहा है, खुद की जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं या अपने जीवन से नेगेटिविटी को हटाना चाहते हैं ? आपकी जो भी समस्या है, हर समस्या का समाधान है switch words !
Benefits :
Switch words जादू की तरह काम करते हैं लेकिन हमें सिर्फ इस जादू पे विश्वास रखना है।
हमारा belief system strong हो जाता है।
सालोंसाल अटके हुए काम इन शब्दों के वारंवार उच्चारण से चुटकी में solve हो जाते हैं।
Switch words खुद में एक ऊर्जा होते हैं और हमारे जीवन को ऊर्जा से भर देते हैं।
Switch words हमारे aura को clean और positive बनाते हैं।
अगर किसी शब्द को आपने बार बार दोहराया तो आपके subconscious mind को ये यकीन होता है की इस चीज को आप चाहते है। फिर उस चीज को आपके जीवन में लाने के लिए हमारा subconscious mind ऐसी परिस्थितियों को आकर्षित करता है जिससे वो चीज आपको मिल सके।
अगर आप ब्रह्माण्ड पर विश्वास करते हैं तो आप जिन चीजों को पाना चाहते हैं उन चीजों को पाने के लिए ब्रह्माण्ड आपका साथ देना शुरू कर देता है। आपका Intention और आपकी श्रद्धा ये दो चीजें बहुत मायने रखती हैं।
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है की आप इस technique को जरूर try करेंगे क्योंकि इसके लिए ना ज्यादा वक़्त लगता है, ना पैसा और ना ज्यादा efforts. जितनी भी techniques हैं जो manifestation के लिए use होती हैं उनमें से सबसे आसान ये technique हैं और इसे छोटे बच्चे से बूढ़ों तक कोई भी कर सकता है।
देखिये कई बार ऐसी situations आती है जहाँ पर पैसों की जरुरत होती है और हमारे पास उतने पैसे नहीं होते तो टेंशन लेने से अच्छा है divine count का chanting करें।
आपको अगर health से सम्बंधित कोई issue है तो पूरी पॉजिटिव भावना और विश्वास के साथ divine heal का chanting करें। और ये effective है इसके अनुभव लाखों लोगों ने दुनिया के साथ शेयर किये हैं। अगर उनके लिए switch words काम करते हैं तो हमारे लिए भी करेंगे ! Just believe in switch words and divine powers.
जिस तरह भगवान् के नाम का उच्चारण बार बार करने से आप उनकी ताकत का अनुभव ले सकते हैं उसी तरह इन स्विच वर्ड्स के उच्चारण से आप सब कुछ पा सकते है जो आप पाना चाहते हैं।
इस आर्टिकल को जरूर शेयर कीजिये दोस्तों क्योंकि हर एक व्यक्ति जीवन किसी न किसी समस्या से लड़ रहा है और हमारे जीवन की बाधाओं का इससे आसान समाधान हो ही नहीं सकता ऐसा मुझे लगता है।
Thanks for reading : Switch Words। About Switch Words in Hindi.
For happiest life those words are so imported.
Divine
Count
Heal
Reach
Together
Magic
Very useful article… thank you so much