Positive Attitude in Hindi। Kya hai Positive Attitude

Positive Attitude in Hindi। Kya hai Positive Attitude

positive attitude
positive attitude

Introduction :

दुनिया से हटके कुछ करना चाहते हैं ,Success पाना चाहते हैं ,Fame चाहिए ,Happiness चाहिए तो आपके पास एक ही चीज की जरुरत है और वो है Positive Attitude .

चाहे आपके पास पैसा हो या नहीं ,चाहे आपके circumstances कैसे भी हो ,चाहे आपको कोई support करे या ना करे फिर भी आप Successful और Unstoppable हो सकते हैं Positive Attitude के साथ। तो चलिए जानते है क्या है Positive Attitude ?

Some quotes about Positive Attitude :

A person with positive attitude anticipates happiness ,health and success and believes that I can overcome any obstacle and difficulty in life .

Adopting the right attitude can convert a negative stress into a positive one .

Positive thinking leads to positive attitude .Positive attitude then leads to positive outcomes .

A positive attitude can really make dreams come true .

An attitude of positive expectation is the mark of the superior personality .

Happiness depends on your positive attitude ,not on what you have .

 Belief system :

positive attitude
positive attitude

हम हररोज travel करते हैं। गाड़ी में बैठ के खिड़की से बाहर देखना हमें बहुत अच्छा लगता है और हम उस travelling का आनंद भी लेते हैं। हमारे मन में उस वक़्त ऐसे विचार नहीं आते की ये ड्राइवर ठीक तरह से गाड़ी चलाएगा या नहीं ,मैं अपने काम पे ठीक से पहुँच जाऊँगा या नहीं ?

क्योंकि हमें उसपर विश्वास होता है इसीलिए हम relax होकर यात्रा का आनंद लेते हैं। बिलकुल उसी तरह जीवन की यात्रा में हमें इस विश्व के निर्माता ईश्वर पे विश्वास करना है की वो सब ठीक ही करेगा। और हमारा ये विश्वास जीवन की हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देगा। 

सबसे पहले तो आपको अपने आप पे विश्वास करना है। ज्यादातर ये होता है की हमारा ही खुद पे विश्वास नहीं होता और हम ये चाहते है की दूसरे हमपर विश्वास करें। अगर आपका ही खुद पे विश्वास नहीं है तो दूसरे आप पर क्यों विश्वास करेंगे ?

खुद पर विश्वास के साथ साथ आपको ईश्वर पर और ईश्वर ने बनायीं इस प्रकृति पर विश्वास करना है। और इस विश्वास से ही आपका attitude positive होने लगेगा। आपको ज्यादा प्रयास की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

देखिये शेर ना ही जंगल के सभी जानवरों में से बड़ा है ,ना ही चालाक है और ना ही शक्तिशाली। शेर से बड़े ,ताकतवर और चालाक जानवर जंगल में मौजूद हैं फिर भी शेर जंगल का राजा बना बैठा है। किस वजह से ? सिर्फ attitude की वजह से। क्योंकि उसका खुद पे विश्वास है। 

जब हम छोटे थे तो घर के बड़े बुजुर्ग हमें हवा में उछाल देते थे और हाथों में फिर से थाम लेते थे। उस वक़्त क्या हम डरते थे ? बिलकुल भी नहीं। क्योंकि हमें पता था की वो हमें गिरने नहीं देंगे। ये विश्वास था हमें !

इसी विश्वास के कारण हम उछाले जाने पर उस विशाल आकाश से मिल आते थे। हमारा चेहरा खिल उठता था। चेहरे की मुस्कान तो ऐसी की सब देखते रह जाते थे। इसी को कहते हैं Attitude .ये मुस्कान सिर्फ विश्वास की वजह से ही चेहरे पे दिखी। विश्वास ना होता तो क्या चेहरे पे इतनी सुन्दर मुस्कान आयी होती ?

दूसरा उदाहरण देखते हैं। Attitude बाज की तरह होना चाहिए। वो आसमान की ऊंचाइयों पे अकेला उड़ता है ,किसी की राह नहीं देखता ,risk लेता है। उसको देखते ही हमारी नजरें उससे हटती नहीं। और कई तोते भी होते है जो सब कुछ बोल सकते हैं लेकिन कुछ कर नहीं सकते। बाज हमें सिखाता है की छोटी सोच वाले लोगों से competition ना करें क्योंकि positivity होने के कारण पहले ही आप उनसे जित गये होते हैं। Negative लोगों के बिच में रहने से अकेले रहना बेहतर है।  

 कुछ भी ना होते हुए भी हम सब कुछ पा सकते है सिर्फ positive attitude की मदद से। आपका knowledge नहीं आपका  attitude decide करता है कि आप जीवन में कितने Successful होने वाले हैं।

आज तक का इतिहास है की जो राज कर रहा है उसके पास सिर्फ १०% knowledge है और ९०% attitude है और उनके under जो काम करते है उनके पास ९०% knowledge और १०% attitude है। 

How to develop Positive Attitude :

positive attitude
positive attitude

Change your thoughts and focus , look positive only :

किसी की अच्छाइयां देखनी हो तो बहुत सारी बुराइयों को neglect करना पड़ता है। अपने विचारों को बदलने से ,अपना focus positive बातों पर करने से आपका attitude negative से positive हो सकता है। किसी भी परिस्थिति में सिर्फ और सिर्फ positive side को ही देखना है।

Break your comfort zone :

कभी कभी कुछ नया करने के लिए हमारा मन तैयार नहीं होता। अगर मैं fail हुआ तो ? लोग क्या कहेंगे ? घरवाले क्या कहेंगे ? इन सारे सवालों में हम उलझ जातें हैं। जो भी इन प्रश्नों में उलझ गया वो वही का वही रह गया। Comfort zone से बाहर निकलो ,नया सीखो। इससे आपका confidence भी बढ़ेगा। कुछ पाने के लिए confidence बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

Think big ,dream big :

जब तक बड़ा सोचोगे नहीं ,कुछ बड़ा मिलेगा नहीं। आपकी सोच ही आपके success का महत्वपूर्ण कदम होती है। बड़ा सोचने से ,बड़े सपने देखने से आप उस दिशा में जानेवाले रास्तों पे चलना शुरू कर देंगे और उस दिशा में पहला ही कदम होगा सकारात्मक दृष्टिकोण .

Take challenges :

positive attitude
positive attitude

जीवन में अगर challenges न हो तो जीने का मजा ही नहीं आता। क्या आप ऐसा खाना खाएंगे जिसमें ना नमक है ना मिर्ची ,ना स्वाद है ? नहीं ना ! वैसेही अगर जीवन में challenges नहीं हैं तो जीने का क्या मजा ? challenges जीवन का स्वाद बढ़ाते हैं और जीने का मजा भी आता है।Challenges को accept करने से हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण develop होता है। 

Be caring and supportive :

हर एक के प्रति caring रहिये क्योंकि जितना दोगे उससे कई गुना आपके पास वापस आएगा फिर वो प्यार हो ,care हो ,पैसा हो या मदद हो। Positive Attitude adopt करना है तो आपको supportive रहना पड़ेगा। हमारा Attitude ही हमें लोगों से जुड़े रहने के लिए मदद कर सकता है या लोगों से दूर ले जा सकता है। 

Convert problems into opportunities :

Successful लोग कहते हैं की हमारे जीवन में अगर कोई problems आते हैं तो वो एक opportunity होती है खुद को काबिल साबित करने की। ये सच भी है।  Problems किसको नहीं है। हर एक व्यक्ति का जीवन problems से भरा पड़ा हुआ है लेकिन उन problems को कुछ लोग opportunities में convert करते हैं और positive रहते हैं। 

Thanks for Reading : Positive Attitude in Hindi.

Read More and get Life’s secret messages .

 

9 thoughts on “Positive Attitude in Hindi। Kya hai Positive Attitude

  • April 28, 2021 at 11:43 am
    Permalink

    खूप छान माहिती मिळाली खरच खूप

    Reply
  • April 28, 2021 at 1:44 pm
    Permalink

    हमेशा positive response देनेसे हमे बडी शक्तिया हासिल होती है,
    Thanks

    Reply
  • April 28, 2021 at 2:47 pm
    Permalink

    I am very impress this blog

    Reply
  • April 29, 2021 at 6:08 am
    Permalink

    Great and motivative information thank you

    Reply
  • April 29, 2021 at 6:26 am
    Permalink

    वाह क्या बात है!

    लाजवाब examples!

    Reply
  • April 30, 2021 at 10:55 am
    Permalink

    Absolutely remarkable, to put it all in exact words with force of positive vibes…
    Awesome..
    Keep writing…

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!